लोकतंत्र के पर्व पर बढ़ चढ़कर करे हिस्सेदारी- जिला निर्वाचन अधिकारी

बरेली। चुनाव लोकतंत्र का महापर्व है। इसमें सभी लोग बढ़-चढ़कर भागीदारी करें। अधिक से अधिक मतदान कर इस पर्व में अपना योगदान दें। हमारे लोकतंत्र की विशेषता है कि देश में सर्वोच्च पद से लेकर एक सामान्य व्यक्ति को केवल एक ही मत देने का अधिकार है। यह बात विधानसभा सामान्य निर्वाचन स्वीप योजना (मतदान जागरूकता कार्यक्रम) के अंतर्गत वेबीनार मे जिला अधिकारी शिवाकांत द्विवेदी ने कही। वेबिनार को सम्बोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि हमारे भारत देश का संविधान हमें यह अधिकार देता है कि हम अपना प्रत्याशी स्वयं चुने तथा अपने मत की गोपनीयता को बनाए रखें। उन्होंने कहा कि हर वह व्यक्ति, जो भारत का नागरिक है उसे मतदान करने का पूर्ण अधिकार है। हमें इसके महत्व को समझना चहिये। उन्होंने कहा कि जिन लोगों की आयु इस वर्ष 18 वर्ष पूर्ण हो गयी है, मतदाता के रूप में वह लोग भी बढ़ चढ़कर मतदान करें तथा अपने आस-पड़ोस के लोगों को भी मतदान करने के लिये प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि किसी के दबाव या प्रलोभन में आकर मतदान कदापि न करें। उन्होंने कहा कि मतदान करना हमारा दायित्व ही नहीं बल्कि कर्तव्य भी है। वेबिनार में 1000 लोग जूम पर जुड़े और देर शाम तक यूट्यूब पर जिलाधिकारी की अपील को 17,812 लोग सुन चुके थे। मुख्य विकास अधिकारी चंद्रमोहन गर्ग ने कहा कि जनपद बरेली में इस बार 32 लाख 73 हजार 298 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। उन्होंने कहा कि सभी का दायित्व है कि जनपद बरेली को मतदान में सर्वश्रेष्ठ बनाया जाए। उन्होंने कहा कि जितना अच्छा जिले का मतदान होता है उतना ही अधिक जिले का सम्मान भी होता है। उन्होंने समस्त ग्राम प्रधानों से कहा कि गांव-गांव जाकर सभी को मतदान के लिये प्रेरित करें। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवाण ने कहा कि पुलिस विभाग की तरफ से मतदान की सभी तैयारियों को पूर्ण कर ली गयी है। उन्होंने कहा कि यदि कोई व्यक्ति किसी भी मतदाता को वोट डालने के लिये डराता या धमकाता है तो वह भयमुक्त होकर पुलिस विभाग के टोल फ्री नम्बर 112 पर शिकायत दर्ज करा सकते हैं। उन्होंने कहा कि सभी लोग मतदान के दिन अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करे। इस अवसर पर जिला समाज कल्याण अधिकारी मीनाक्षी वर्मा, डी.सी. मनरेगा गंगाराम सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *