*विद्यालय का ताला काट 9 बोरा चावल और तीन कुकिंग गैस सिलिंडर की चोरी
बिहार/मझौलिया। बखरिया पंचायत के कुर्मी टोला स्थित राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय मे बीती रात्रि अज्ञात चोरो ने गोदाम का ताला काट कर चावल व कुकिंग गैस सिलिंडर की चोरी कर ली।सचिव पति हनुमान सिंह विद्यालय मे गये तो देखा कि विद्यालय के गोदाम का ताला टूटा था।इसकी सूचना प्रभारी प्रधानाध्यापक विनय कुमार को दी गयी।सूचना पाकर पहुंचे एच एम विनय कुमार ने बताया कि नौ बोरा एमडीएम का चावल तथा तीन सिलिंडर की चोरी हुई हैं।प्राथमिकी के लिये लिखित आवेदन थाना को प्रतिवेदित किया गया है।बताते चले कि महीने भर से उपर कोरोना महामारी को लेकर विद्यालय बंद चल रहा हैं।लॉक डाउन में सन्नाटा का लाभ उठा कर चोरों ने हाथ साफ किया।थानाध्यक्ष कृष्ण मुरारी गुप्ता ने बताया कि आवेदन के आलोक में जांच की जा रही है।
– राजू शर्मा की रिपोर्ट