लॉक डाउन के बाद से ही लगातार बांटी जा रही है राशन सामग्री

गोरखपुर । कोविड-19 कोरोना वायरस संक्रमण महामारी से निपटने के लिए जिला प्रशासन मुस्तैदी के साथ सभी क्षेत्रों में कारगर उपाय करते हुए हर स्तर से प्रयास कर रही है, विनय वर्मा के करीबी शरदेंदु कुमार उर्फ गुड्डू गुप्ता से बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि नेता जी ने कहा वार्ड संख्या 61 के सभी क्षेत्र वासियों का भरपूर सहयोग मुझे मिला जिसका मैं आजीवन ऋणी रहूंगा, यह मेरी सोच है कि कोई भी गरीब असहाय भूखा ना रह जाय, जरूरतमंदों व गरीबों के पास खाद्य सामग्री को पहुंचाने की व्यवस्था की जिससे सुगमता से गरीब असहाय के पास पहुंच जाए ,असहाय गरीबों के पास खाद्य सामग्री पहुंचती रहे । ताकि कोई भी परिवार भूखा न सोये , लॉक डाउन होने के बाद से ही निरन्तर वार्ड संख्या 61 के जिला पंचायत सदस्य विनय वर्मा के सौजन्य से ग्राम पंचायत गजपुर व पाण्डेयपार व ग्राम पंचायत धस्की में गुड्डू गुप्ता, एन अन्सारी पत्रकार , सलाउद्दीन अंसारी , आदिल कुरैसी , अतिउल्लाह कुरैसी , साहबजान कुरैसी, प्रदीप कुमार , नागेंद्र कुमार , आफत , जवाहिर आदि लोगों की उपस्थिति में निराश्रित व असहाय लोगों को राशन सामग्री वितरण किया गया, इस पुनीत कार्य को देखकर जिला पंचायत सदस्य विनय वर्मा की चर्चा क्षेत्र में जोरों पर है कि श्री वर्मा जी के द्वारा किया जा रहा कार्य जो सरहनीय है ।राशन सामग्री पाकर लोगों का चेहरा खुशी से खिल उठा और श्री वर्मा व गुड्डू गुप्ता के इस पुनीत कार्य की जमकर सराहना करने लगे । वार्ड संख्या 61 ही नहीं अगल बगल के क्षेत्रों में भी किया जा रहा राशन सामग्री का वितरण ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *