लॉकडाउन से पहले बाजारों में उमड़ी भीड़, सोशल डिस्टेंसिंग को भूले लोग

फतेहगंज पश्चिमी, बरेली। सरकार की ओर से शुक्रवार रात दस बजे से दोबारा लॉकडाउन क‍िए जाने का एलान क‍िया गया है। इसके चलते शुक्रवार सुबह से ही शहर के प्रमुख बाजारों में लोगों की भारी भीड़ उमड़नी शुरू हो गई। शुक्रवार को दो दिन की लॉकडाउन की घोषणा से पहले पूरा शहर व कस्बा लॉक हो गया है। शुक्रवार की सुबह से लेकर काफी देर तक डेलापीर मंडी में भीड़ लगी रही। वहीं कस्बा फतेहगंज पश्चिमी में सब्जी मंडी में भीड़ उमड़ पड़ी। डेलापीर गेट से लेकर बाहर तक गाड़ियों की लंबी लाइन लग गयी। शहर व कस्बे के बाजार में भी खरीदारी करने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी जिसमें लोग किराने की दुकान पर खरीदारी करते नजर आए। प्रदेश सरकार ने शनिवार और रविवार को लॉकडाउन की घोषणा की है। लॉकडाउन की घोषणा से पहले शुक्रवार कि सुबह से ही बाजारों में खरीदारी के लिए गाड़ियां लेकर सड़को पर आ गए हैं। जिसकी वजह से ट्रैफिक जाम हो गया है। डेलापीर मंडी में बाहर से लेकर अंदर तक सोशल डिस्टेंसिंग को दरकिनार करते हुए खरीददारी करते नजर आए। इस दौरान कुछ लोग मास्क लगाए भी नजर नहीं आए। श्‍यामगंज, कुतुबखाना, बड़ा बाजार समेत शहर के प्रमुख बाजारों में शुक्रवार सुबह से ही लोगों की भीड़ जुटनी शुरू हो गई। रात दस बजे से दोबारा सब कुछ बंद रहेगा इसल‍िए लोग राशन पानी लेने के ल‍िए बाजारों की ओर दौड़ पड़े। उधर, व्‍यापार‍ियों ने इसे लेकर रोस्‍टर को दरक‍िनार कर मनमाने तरीके से दुकानें खोल ली। श्‍यामगंज में थोक व फुटकर की सभी दुकानें खुल गई। जबक‍ि इन्‍हें रोस्‍टर के अनुसार खोला जाना था। बाजार में भीड़ बढ़ने के साथ ही शारीर‍िक दूरी के पालन का ब‍िल्‍कुल भी ख्‍याल नहीं रखा गया। दुकानों के बाहर लोगों में सामान खरीदने को लेकर आपाधापी मची रही। सड़कों पर वाहनों के चलते जाम जैसे हालात बन गए। कोरोना संक्रमण के लगातार बढ़ते मामलों ने एक बार फिर हालात खराब कर दिए। जिले में एक सप्ताह में करीब दो सौ नए केस सामने आ चुके हैं। इस बीच गुरुवार को प्रदेश सरकार ने सूबे में शुक्रवार रात से सोमवार सुबह तक कई गतिविधियों पर बंदिश लगा दीं। आवश्यक वस्तुओं, दवा आदि को छोड़कर रविवार तक सब बंद रहेगा। ऐसे में बेहद जरूरत की वस्तुएं आज ही खरीद लें। सरकार के निर्देश आने के बाद डीएम नितीश कुमार ने आदेश जारी कर दिए कि 10 जुलाई की रात 10 बजे से लेकर 13 जुलाई की सुबह पांच बजे तक बस, ऑटो, बाजार आदि पूरी तरह बंद रहेंगे। कार्यालय भी बंद होंगे। डीएम नितीश कुमार ने बताया कि कोविड-19 की समीक्षा और संचारी रोगों जैसे इंसेफेलाइटिस, मलेरिया, डेंगू के संक्रमण को रोकने के लिए यह निर्णय लिया गया है। रजिस्ट्री दफ्तर माह का दूसरा शनिवार और रविवार होने के चलते बंद रखा जाएगा। जबकि सोमवार को खुलेगा।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *