फतेहगंज पश्चिमी, बरेली। कोरोना वायरस के चलते इक्कीस दिन के लॉकडाउन कें बावजूद भी कस्बे मे अवैध शराब, सट्टेबाजी का काम खूब धड़ल्ले चल रहा हैं। सट्टा कारोबार जिस तेजी के साथ बढ़ रहा है उसकी वजह भी लोगों की नजरों में आ चुका है। कस्वे में अब हालात ये हैं कि आधा दर्जन मुहल्लों में सट्टा कारोबार खुलेआम चल रहा है। कार्रवाई के नाम पर पुलिस न तो कदम उठा रही है और न ही कलम। नतीजतन कस्वे में सट्टा कारोबार खुलेआम चल रहा है। कोई किसी की शह पर बेच रहा हैं। इस पूरे कस्बे मे शराब के चर्चे आम हो गये हैं उसके बावजूद भी अबैध कारोबारियों पर कोई फर्क नही पड़ता हैं। कस्बे के ऐसे कई मोहल्ले हैं जिसमे धड़ल्ले से शराब बेची जा रही हैं। सबसे बड़ी बात तो यह है कि शराब बेचने की खबर कस्बे मे चर्चा का विषय बनकर रह गयी लेकिन स्थानीय पुलिस को कुछ पता नही लगा। इसी का फायदा उठाकर कारोबार बढ़ाते रहते है। लेकिन इस बात को साफ साफ भी नही कह सकते कि स्थानीय पुलिस को भनक भी नही लगती होगी क्योंकि कहते हैं कानून के हाथ बहुत लंबे होते है। कस्बे मे शराब और स्मैक का कारोबार तो चलता ही है लेकिन सट्टे का कारोबार भी कम नही है। लोग पूरे दिन हजारो से लाखो का सट्टा खेलकर घर बर्बाद करने की नौबत पर आ गये है तो कोई घर गाड़ी बंगला लेने की कगार पर आ गया है। सट्टे का कारोबार जगह जगह रेलवे कालोनी स्टेशन, मोहल्ला नौगवां, नई बस्ती, लोधीनगर आदि स्थानो पर धड़ल्ले से सट्टे का कारोबार होता है।
स्थानीय लोग परेशान
सट्टा के कारोबार के चलते आस-पास के लोग काफी परेशान है। जिसके चलते कई बार स्थानीय लोगों ने सट्टा संचालकों के खिलाफ शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की थी। लोगों का आरोप कि यदि इन लोगों के खिलाफ कुछ कहा जाता है तो वो जान से मारने की धमकी भी देते है।।
– बरेली से कपिल यादव