शेरगढ़, बरेली। कोरोना संक्रमण के कारण पूरा देश लॉकडाउन में घरों में कैद है। नागरिकों के घरों से बाहर नहीं निकलने और बड़े संस्थाओं के बंद रहने के कारण जिला अस्पताल के ब्लड बैंक के लिए रक्तदान नहीं हो पा रहा है। जिसके कारण ब्लड बैंक में रक्त की अल्पता हो गई। इसे देखते हुए शेरगढ़ के समाजसेवियों युवाओ ने एक नई मिशाल पेश की है। समाजसेवी विशाल कुमार के नेतृत्व में करीब आधा दर्जन युवाओं ने आईएमए के डॉक्टरों से संपर्क कर ब्लड की आवश्यकता होने पर अवगत कराने की बात रखी थी। जिस पर आईएमए के डॉक्टरों द्वारा उनका हौसला अफजाई करते हुए कहा कि वैश्विक आपदा के समय में रक्त जैसे महादान देने के निर्णय की सराहना की व आईएमए जाकर युवाओ ने स्वेच्छा से रक्तदान किया। रक्तदान करने पर डॉक्टरों ने उन्हें पुरस्कृत कर सम्मानित भी किया। रक्तदान करने वालों में विशाल गंगवार, दीपक कुमार, अंकुर दीक्षित, सौरभ सक्सेना, दिनेश दिवाकर आदि रहे।।
– बरेली से कपिल यादव