बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस को लेकर केंद्र सरकार ने संपूर्ण देश में लॉक डाउन घोषित कर रखा है। ऐसे में आवश्यक सेवाओं से संबंधित दुकानों जैसे मेडिकल, राशन की दुकान, फल व सब्जी आदि की दुकानों को छोड़कर शेष सभी दुकानों को बंद रखने के आदेश केंद्र और प्रदेश सरकार ने दिए हैं। लोगों से घर में ही रहने की अपील की गई है। बावजूद इसके लोग मानने को तैयार ही नहीं और वे इस घातक महामारी को हल्के में ले रहे हैं। पुलिस की निष्क्रियता के चलते लोगों की गैर जिम्मेदाराना हरकतें नियंत्रण में नहीं है और उनकी चहलकदमी सड़कों पर लगातार जारी है। ऐसा ही एक मामला कस्बे में एक वीडियो के वायरल होने से संज्ञान में आया। जिसमें कस्बे का एक बजरी बजरफुट व्यापारी बजर फुट की सप्लाई करके खाली ट्रैक्टर ट्राली लेकर जा रहा था जिसका वीडियो पास के ही एक युवक ने बना लिया। जिस पर बजरी बजरफुट सप्लायर के बेटे ने उसे जमकर हड़काया जिसका ऑडियो भी वायरल हो गया। यह दोनों ही वीडियो व ऑडियो सोशल मीडिया में वायरल होने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार कस्बे के नंदराम दिवाकर इस बंदी में भी ट्रैक्टर ट्राली से बजर फुट की सप्लाई जारी रखे हुए हैं। उसका ट्रैक्टर ट्राली बजरफुट सप्लाई करके जा रहा था तो खाली ट्रैक्टर ट्राली का वीडियो कस्बे के ही मुहल्ला लोधीनगर निवासी जितेंद्र मौर्य ने बनाकर ग्रुप पर वायरल कर दिया। जिससे नंदराम का पुत्र संजीव बौखला गया और उसने जितेंद्र को फोन पर जमकर हड़काते हुए कहा कि पुलिस वाले जब नहीं रोक रहे हैं तो तू कौन होता है वीडियो बनाने वाला। इस संबंध में एसडीएम मीरगंज राजेश चंद्र से बात करने पर उन्होंने बताया कि मामले की जांच कराकर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी। कोरोना माहवारी से लड़ने के लिए सरकारी आदेशों व निर्देशों का पूरी तरह से पालन कराया जाएगा। वहीं एसडीएम मीरगंज ने बताया कि पंजीकृत मजदूरों के खाते में सरकारी सहायता राशि एक हजार रुपये भेजी जा रही है किंतु जो मजदूर पंजीकृत नहीं हैं। ऐसे पात्र लोगों का सर्वे कराकर सरकारी सहायता दिलवाई जाएगी। कस्बे में आवश्यक वस्तुओं की कालाबाजारी की भी चर्चा जोरों पर है। आवश्यक वस्तुएं दो से तीन गुना रेट पर बेचे जाने के आरोप भी आम जनता लगा रही है।।
– बरेली से कपिल यादव