लॉकडाउन में छिना काम तो बन गए बाइक चोर, मुकदमा दर्ज कर भेजा जेल

बरेली। बाइक चोरों ने पहले बाइक मिस्त्री के यहां काम सीखकर सर्विस करना सीखा। बाइक का इंजन खोलने से लेकर ताला खोलने की कला में जब पारंगत हो गए तो अपना काम करने लगे। हालांकि लाॅकडाउन लगा तो काम छिन गया। शान-ए-शौकत में कमी आने लगी। इससे उन्होंने पैसे कमाने के लिए नया तरीका निकाला। इसके बाद तीन नौजवानों ने बाइक चोरी कर बेंचने का प्लान बनाया। बाइक चोरी भी की लेकिन पहले ही प्रयास में दो आरोपी कैंट पुलिस के हत्थे चढ़ गए जबकि तीसरा फरार हो गया। थाना कैंट क्षेत्र की युगवीणा लाइब्रेरी में 21 फरवरी को कार्यक्रम था। कार्यक्रम की जानकारी सदर बाजार के रहने वाले फरार आरोपित उदय के पास थी। उसने पकड़े गए कैंट के ही दोनाें साथियों गोवर्धन व विकास को बताया कि कार्यक्रम के चलते वहां वाहन खूब हाेंगे। भीड़-भाड़ में आसानी से बाइक चोरी की जा सकेगी। जिसके बाद तीनों एकमत होकर पार्किंग स्थल पहुंचे और भीड़ का फायदा उठाकर बाइक चोरी कर ले गए। शनिवार को रहमानपुर के करीब चोरी की बाइक खड़ी होने की पुलिस को सूचना मिली। जिसके बाद दारोगा विक्रांत आर्य टीम के साथ पहुंचे। पुलिस को देख तीनों भागने लगे लेकिन गोवर्धन व विकास पुलिस के हत्थे चढ़ गए। जबकि उदय भागने में कामयाब हो गया। चोरी की बाइक बरामद करने के साथ आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। दोनों आरोपितों को जेल भेज दिया गया है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *