बरेली। भोजीपुरा विधानसभा मे हंसा रोड अटामांडा स्थित श्योर इंटरनेशनल स्कूल के प्रबंधक ओमपाल गंगवार ने लॉकडाउन में छह माह की फीस माफ कर दी। सोशल मीडिया पर प्रबंधक के निर्णय की खूब सराहना हो रही है। लॉकडाउन में सभी स्कूल बंद हैं। अमूमन स्कूलों में तीन-तीन माह की फीस ली जाती है। मार्च से लॉकडाउन के चलते प्रतिदिन कमाकर खाने वाले और आम लोगों के पास घर खर्च की मुश्किलें हैं। ऐसे मे भोजीपुरा विधानसभा मे हंसा रोड अटामांडा स्थित श्योर इंटरनेशनल स्कूल के प्रबंधक ओमपाल गंगवार ने छात्र-छात्राओं की अपैल से सितंबर तक(छह माह) की फीस माफ करके सभी के लिए नजीर पेश की है। प्रबंधक ने बताया कि राष्ट्रीय आपदा के समय छात्र छात्राओं की छह माह की पीस माफ की है। जिन अभिभावकों ने फीस जमा कर दी है उनकी फीस अगले महीनों में समायोजित कर दी जाएगी। इसके साथ ही कोर्स लेने पर बीस प्रतिशत की सहायता दी जाएगी और नए प्रवेश पर कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा। इसी प्रकार सीबीगंज में स्थित डॉल्फिन पब्लिक स्कूल के प्रबंधक रचना द्विवेदी ने कोरोना आपदा के समय नए प्रवेश पर दो माह तक कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा और बच्चों की पुस्तको पर 10% की छूट दी जाएगी। इसके अलावा कस्बा फतेहगंज पश्चिमी में स्थित यूनिक मॉडल इंटर कॉलेज के प्रबंधक रमन जायसवाल ने भी नए सत्र मे आने वाले सभी छात्र-छात्राओं से एक माह की फीस नही ली जाएगी। साथ ही अपील की है कोरोना संक्रमण की चैन तोड़ने के लिए लॉक डाउन का पूर्णतया पालन करें।।
बरेली से कपिल यादव