बरेली। देश भर में कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन कई महीनों से चल रहा है। सभी काम धंधे बंद है। ऐसे में एक मजदूर अपनी छह माह पुरानी मजदूरी लेने छोटी बिहार गया था। जहां मजदूर को पैसे के बजाय आरोपी ने उसके सिर पर वजनदार चीज से प्रहार कर दिया। जिससे उसका सिर फट गया ।इज्जतनगर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। इज्जतनगर क्षेत्र के धौरेरा माफी निवासी सुरेश पाल टाइल्स पत्थर की घिसाई का काम करते है। 6 माह पूर्व उन्होंने छोटी बिहार निवासी भूपराम के घर मार्बल की घिसाई की थी। उस समय भी भूपराम ने पैसे देने में आनाकानी की और इसी तरह 6 माह बीतने पर भी उसने पैसे नहीं दिए। लॉक डाउन की वजह से जब सुरेश पाल के घर में खाने को तंगी होने लगी तो वह सोमवार की रात छोटी बिहार में भूपराम से मांगने गया तो वह बहाने करने लगा। सुरेश ने पैसे लेने का दबाव बनाया। जिस पर गुस्साए भूपराम ने सुरेश के सिर पर किसी चीज से हमलाकर उसका सिर फाड़ दिता गया। जिससे वह गंभीर घायल हो गया। सुरेश को घायल अवस्था मे छोड़कर भूपराम फरार हो गया। आसपास के लोगों ने फोन कर घायल की पत्नी को सूचना दी। घायल की पत्नी सुरेश को लेकर इज्जतनगर थाने पहुंची। पुलिस ने घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराकर आरोपी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया।।
बरेली से कपिल यादव