*खुलेआम बिक रही शराब, आखिर क्यों है प्रशासन मौन
पौड़ी। कोरोना वाइरस महामारी संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए पूरे देश को लॉकडाउन किया गया है। मगर पुलिस प्रशासन की नाकाम व्यवस्था से पहाड़ो में बाजारों में जमकर भीड़भाड़ हो रही है। नयार घाटी सतपुली में धीरे-धीरे हर प्रकार की दुकाने खुलने लगी गई है। बाजार में कुछ बड़े रसूखदार दुकानदारों की दुकाने खुलने भी लग गई है। वही बाजार में जमकर शराब बेची जा रही है। जबकि प्रशासन ने अतिआवश्यक दुकानों को खोलने की अनुमति दी गई है।मगर पुलिस प्रशासन इस और जरा भी ध्यान नही दे रहा है। पुलिस केवल गाडियो के चालान काटने तक ही सीमित है।
अब सवाल यह है कि, बाजार में पुलिस इतनी भीड़भाड़ एकत्रित होने दे रही है, और बाज़ार में अतिआवश्यक दुकानों के अलावा दूसरी दुकानें क्यों खोलने दी जा रही है? आखिर बाजार में शराब कहा से आ रही है? क्या शराब माफियाओं को पुलिस प्रशासन का सहयोग है? “कल संडे होने के कारण आज बाजार में भीड़-भाड़ देखी जा रही है। क्योंकि तीन ब्लॉकों का सतपुली मुख्य बाजार है। आज दूध के लिए बड़ी दुकाने खोली गई है। साथ ही बाजार में किसी भी तरह की शराब नही बिक रही है। जो शराब बिक भी रही होगी और राजस्व क्षेत्र के यहां से आ रही होगी।
– पौड़ी से इन्द्रजीत सिंह असवाल की रिपोर्ट