बरेली। कोरोना संक्रमण को लेकर डीआईजी और एसएसपी पुलिस ऑफिस पहले से ही बंद चल रहे थे। इसी दौरान दो दिन के लिए लॉकडाउन लग गया था। लॉकडाउन सोमवार को खुलते ही पुलिस अधिकारियों के दरबार में पीड़ित अपनी अपनी फरियाद लेकर पहुंच गए। अधिकारियों ने पूरी सतर्कता बरतते हुए पीड़ितों की फरियाद सुनकर उनका निस्तारण किया। इस दौरान फरीदपुर के नवाबगंज गांव के रहने वाले सुंदरलाल ने बताया कि उनके घर के पास ही रहने वाले एक युवक ने उनकी जमीन पर जबरन कब्जा कर लिया है। जिसकी लगातार पुलिस से शिकायत करने के बाद भी कोई कार्यवाही नहीं हुई। इसी को लेकर वह सोमवार को अपनी शिकायत एसएसपी पुलिस ऑफिस में करेंगे।।
बरेली से कपिल यादव