बरेली। माह-ए-रमजान के अंतिम जुमे पर अलविदा की नमाज पर पूरी तरह से लॉकडाउन रहेगा। एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने बताया कि पुलिस पूरी सख्ती के पास लॉकडाउन का पालन कराएगी। रोड पर बिना वजह निकलने वालों पर कार्रवाई कर जुर्माना वसूल किया जाएगा। इसके साथ ही पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों घर पर ही अलविदा की नमाज अदा करने की अपील कर रहे है। रमजान माह मे हर साल जुमे की नमाज और अलविदा नमाज पर मस्जिदों में नमाजियो का सैलाब सा उमड़ता था लेकिन, बीते साल और इस बार कोरोना वायरस के प्रकोप ने न सिर्फ लोगों की जिंदगी घरो मे कैद कर दी है बल्कि धार्मिक स्थलों पर भीड़ खत्म कर दी है। पूरे रमजान माह मस्जिदों मे सन्नाटा पसरा रहा। इमाम समेत पहले से तय पांच लोगों ने ही नमाज अदा कर रहे है। इसके बाद अलविदा पर भी लोगों से पुलिस-प्रशासन अपील कर रहा है कि अलविदा की नामाज अपने-अपने घरों में ही अदा करे और महामारी से बचने के लिए लॉकडाउन का पालन कराने को कहा गया है। इसके अलावा मुस्लिम धर्मगुरु नमाज के बाद मुल्क से कोरोना खत्म होने की दुआ करने को कहा है। एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने बताया कि लॉकडाउन लगा रहने तक अलविदा के साथ ही ईदगाह पर ईद की सामूहिक नमाज नहीं होगी। उन्होने पुलिस को निर्देश दिया है। वह सख्ती से लॉकडाउन का पालन करे और इसका उल्लंघन करने वालों के खिलाफ लॉकडाउन का उल्लंघन करने मे कार्रवाई कर जुर्माना वसूल करे। दरगाह आला हजरत की ओर से हर साल अलविदा की नमाज के सयम के साथ ही अन्य बयान जारी होते थे। लेकिन इस बार दरगाह की ओर से गुरुवार की दोपहर तक नमाज को लेकर कोई भी बयान जारी नही हुआ। दरगाह आला हजरत के मीडिया प्रभारी नासिर कुरैशी ने बताया कि अलविदा की नामाज को लेकर अभी कोई निर्णय नहीं लिया गया है। उन्होने बताया कि दरगाह की ओर से कोई भी बयान जारी होने पर मीडिया से साझा किया जाएगा।।
बरेली से कपिल यादव