लॉकडाउन के बीच रजिस्ट्रेशन व आने जाने में आ रही समस्या के निदान को सौपा ज्ञापन

आंवला, बरेली। गेहूं की सरकारी खरीद को लेकर सरकार ने किसानों को पहले ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाना पड़ेगा। इसके लिए उसे ई-मित्र, जन सेवा केंद्र अथवा सरकारी वेबसाइट पर जाना होगा। लेकिन देश में कोरोना वायरस के बीच लॉकडाउन हो गया इस लॉकडाउन में सभी दुकाने बंद है। किसान को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर पाना संभव नहीं है। क्योंकि क्रय केंद्रों पर पंजीकरण की सुविधा उपलब्ध नहीं है। इसी क्रम में राष्ट्रीय क्षत्रिय महासभा के कौशल कुमार सिंह ने आंवला के किसानों को अपने गेहूं उपज की बिक्री में पंजीकरण की समस्या के निदान के लिए बुधवार को उपजिलाधिकारी आंवला से मुलाकात कर समस्या निस्तारण की मांग की गई। जिसमे एसडीएम ने आश्वासन दिया आंवला क्षेत्र के किसानों को गेहूं विक्रय में असुविधा नहीं होगी। खेतीबाड़ी के काम को लॉकडाउन से मुक्त रखा गया है। इसमें गेहूं को ले जाने में किसी प्रकार की कोई टोका टोकी नही की जाएगी। किसान राजवीर सिंह, राजीव सिंह कठेरिया ने बताया कि गेहूं की खरीद खाद्य विभाग के पोर्टल पर पंजीकरण के आधार पर ही तौल होगी। क्योकि रोक टोक के चलते किसान केंद्रों तक पहुंचने में परहेज कर रहे है। इससे किसान लॉकडाउन के चलते भयभीत हैं।।

– बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *