बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए जिले मे लगाए लॉकडाउन का पालन सुनिश्चित करने के लिए कस्बे की पुलिस की टीमों ने गुरुवार को नियमों की अवहेलना करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए अलग-अलग स्थानो से 10 लोगों के चालान काटे गए। आपको बता दे कि कोविड 19 महामारी की दूसरी लहर के दौरान संक्रमण से रोकथाम के लिए शासन की ओर से जारी गाइडलाइन का सख्ती से पालन कराया जा रहा है। इसी क्रम में कस्बे में ईद से एक दिन पहले गुरुवार को थाना प्रभारी अश्विनी कुमार, चौकी प्रभारी दुष्यंत गोस्वामी एवं एसआई संजीव चौधरी एसआई सुनील राठी की संयुक्त टीम ने कस्बे के मुख्य मार्ग पर, सब्जी मंडी, पुराना कपड़ा बाजार, चौड़ा खड़जा सहित प्रमुख बाजार का मुआयना किया। इस दौरान पुलिस ने दस चालान किये।पुलिस टीम लगातार बाजार क्षेत्र मे घूम-घूम कर लोगों को कोविड नियमों का पालन करने के लिए जागरूक किया जा रहा है तथा जो लोग नियमों का पालन नहीं कर रहे है उनके खिलाफ चालानी कार्रवाई की जा रही है।।
बरेली से कपिल यादव