*उल्लंघन करने वालों पर प्रशासन का चला डंडा
बिहार /मझौलिया – संपूर्ण लॉकडाउन का अनुपालन नहीं करने वाले मुस्कान ड्रेसेस को प्रशिक्षु डीएसपी अमित कुमार, अंचलाधिकारी सूरज कांत तथा दरोगा डी एन ठाकुर द्वारा सील कर दिया गया । प्रशिक्षु डीएसपी अमित कुमार ने बताया कि 2 दिन पूर्व भी मुस्कान ड्रेसेस के संचालक साहब मियां को पुलिस ने चेतावनी दिया था इसके बावजूद भी उसने लॉकडाउन का उल्लंघन किया। जिससे प्रशासन का डंडा उसके ऊपर चला और दुकान को सील कर दिया गया। इससे मझौलिया के व्यवसायियों में हड़कंप मचा हुआ है इधर प्रशासन लॉक डाउन का अनुपालन कराने के लिए एकदम मुस्तैद है।
– राजू शर्मा की रिपोर्ट