बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। लॉक डाउन के चलते वुधवार की सुबह से ही मुख्य मार्केट एवं सड़कों पर सन्नाटा रहा। कहीं भी किसी तरह की आवाजाही बिल्कुल नहीं देखने को मिल रही है। नगर के सभी व्यापारिक प्रतिष्ठान पूरी तरह बंद हैं। सिर्फ रोजमर्रा की जरूरी खरीदारी से संबंधित दुकानें खुली हुई हैं, जो लॉक डाउन से बाहर रखी गई हैं। इनमें दवा, किराना, सब्जी और दूध दही की दुकानें प्रमुख हैं। नगर में कभी कभार बीच-बीच में लोग सड़क पर आ रहे हैं, जिन्हें पूरी तरह रोकने के लिए पुलिस विभाग ने नगर के मुख्य मार्ग पर चौकी के सामने, लोधीनगर चौराहे व टोल प्लाजा पर आदि स्थानों पर बैरिकेड कर नाके लगा दिए हैं। स्कूल जाने वालों बच्चों का समय घर में खेलकर कट रहा है। बुधवार को किराने की ज्यादातर दुकाने बंद रही। इस कारण लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा हालांकि गली मोहल्ले में दुकाने खुली रही। जिससे लोगों को आटा चावल तेल सहित जरुरी सामान मिलता रहा। सब्जी मंडी में भी पर्याप्त मात्रा में सब्जी का स्टाक है। जिससे लोगों को कोई दिक्कत नहीं होगी। ऐसा तमाम सब्जी व्यापारियों ने बताया है। एसडीएम मीरगंज राजेश चंद्र सुबह करीब दस बजे कस्वे में पहुंचकर थाना प्रभारी चंद्र किरण, चौकी प्रभारी सतेंद्र कुमार के साथ तमाम महत्वपूर्ण बिन्दूओ पर बार्ता करते हुए निर्देश दिए कि इस बात का विशेष ध्यान रखा जायें कि लोगों को खाद्य सामग्री, सब्जी, दूध दवायें मिलती रहे। साथ ही क्षेत्र के कस्वे एवं गांवो का मुआयना किया जा रहा है और पल पल की सूचनायें ली जा रही है ताकि किसी को भी दिक्कत न हो सके।।
बरेली ब्यूरो :- कपिल यादव