राजस्थान/बाड़मेर- अखिल राजस्थान मेडिकल लैबोरेट्री कर्मचारी संघ जयपुर के प्रदेशाध्यक्ष जितेन्द्रसिंह के आव्हान पर जयपुर में जाॕचो के निजीकरण को लेकर दिये गये धरने में बाड़मेर के ओमसिंह खिंची नगर अध्यक्ष के नेतृत्व में बाड़मेर से काय॔क्रम संयोजक दिलीप सिंह राजपुरोहित, चैनसिंह सिसोदिया, प्रेम सिंह निमो॔ही, संविदा निविदा अध्यक्ष रूपाराम कड़वासरा, धम॔वीरसिंह बालोतरा, निखिल मौर्य, रवि कुमार, जसवन्त पेशूआ, करणसिंह, सत्ताराम, चन्दन कुमावत देवका, दिलीप कुमार सेजु, निर्मल सिंह, धर्मेंद्र कुमार, स्वरूपा राम, मदनलाल, राजेश धीरन दिलीप कुमार माली, श्रवण कुमार आदि शामिल हुए। निजीकरण एवं मांगों पर सरकार का ध्यान आकर्षित करने हेतु धरना दिया, धरने पर बैठने से पूव॔ विधायक हरीश चौधरी, विधायक रविन्द्र सिंह भाटी से भी प्रतिनिधि मण्डल ने मुलाकात कर लैब की जाॕचो के नीजीकरण से अवगत कराया गया
इस सम्बन्ध में ज्यादा जानकारी देते हुए लैब टेक्नीशियन प्रेम सिंह निर्मोही ने बताया कि लैब टेक्नीशियन संवग॔ मांगपत्र ग्रेड पे, वेतन भत्तो, पदनाम परिवत॔न, हाड॔ रिस्क एलाउन्स, समान काय॔ – समान वेतन 4200/- एलटी. व 3600/- एल ए. स्टाफि॔ग पैटन॔ 2008 में संशोधन, प्रतिवष॔ नियमित रूप से डीपीसी, संविदा कमि॔यो का वेतन 30,000/-, प्रयोगशाला सहायक को ब्रिजकोस॔ करवाना, कोरोना प्रोत्साहन राशि व वाडो॔ में सैम्पल लेने की राशि एल टी. को दिलवाना, प्रोबेशनकाल में पूरा पेमेन्ट, पैरामेडिकल संवग॔ की एक ही यूनियन बनाना चाहते हैं।