गाजीपुर- मरदह क्षेत्र के चौथी ग्राम सभा में लेखपाल द्वारा अवैध धन उगाही किए जाने से नाराज लोगों ने जमकर नारेबाजी करते हुए घंटों विरोध प्रर्दशन किया ।जब गांव के संभ्रांत लोगों ने कासीमाबाद एसडीएम फोन पर सूचना दी तो उन्होंने किसानों को फोन पर ही आश्वासन देकर शांत कराया।गांव के लोगों का आरोप है कि राजस्व विभाग आएं दिन उनका शोषण करता रहता है जिसकी बात कोई नहीं सुनता। लोगों का कहना है कि वर्ष 2005 में किए गये लोगों के नाम पट्टे कि कृषि जमीन है जिसपे अधिकांशतः लोग काबिज हैं।कुछ दिन पहले गांव का लेकपाल पहुंच कर बताया कि उक्त भूखंड असंक्रमणीय भूमि के रूप में दर्ज है बताया तथा लोगों से कहां कि जब तक उसको संक्रमणीय भूमि नहीं होगी तब तक आप सभी का नाम खतौनी में नहीं चढ़ेगा और काबिज नहीं हो पाएंगे।नहीं तो भूमि से आपको हटा दिया जाएगा।इसको सही करने के नाम पर दर्जनों भोले भाले गांव वालो से बरगला कर पैसा असली किया।जिसके लिए दर्जनों लोगों से दो – दो हजार रूपये दिया जिसके पास नहीं था उसे बाद में देने की बात कह कर चला गया।जब धीरे-धीरे बात गांव फ़ैली तो अपनी जमीन के बारे में पता किया तो पता चला कि वह भूमि पहले ही संक्रमणीय हो चुकी है और लोगो के नाम खतौनी में चढ़ चुका है।उसके बाद लोगों को पता चला कि हम ठगे जा चुके हैं।आज दिन रविवार को सुबह दस बजे से हरिकरनपुर- चौथी गांव मार्ग पर दोपहर तीन बजे तक सैकड़ों लोगों ने नारेबाजी और प्रर्दशन करतेेे दोषी लेकपाल केे खिलाफ कार्रवाई मांग किए।एसडीएम कासीमाबाद के आश्वासन पर ग्रामीण शांत हुए।पैसा देने वालों में रामचन्द्र मौर्या,किशुन पासवान, बालकिशुन राजभर,रामवृक्ष पासवान,लल्लन मौर्या,रमाशंकर कुशवाहा,रामाश्रय मौर्या,शिवशंकर यादव,कल्पनाथ यादव,रूदल पासवान ने बताया कि हम डरे सहमें तो दो – दो हज़ार रुपये दे दिए हैं तथा दर्जनों लोग पैसा रखकर लेखपाल का इंतजार कर रहे हैं।प्रर्दशन करने वालों में सुभाष यादव, मंगल यादव, शिवशंकर यादव,रामजी यादव,राधेश्याम यादव,केेेदार यादव,रामनरेश यादव,सुरेश यादव,नखडू यादव, विश्वनाथ यादव,पारस यादव,जमिदार यादव,महेन्द्र यादव,सुरेन्द्र यादव,बासू यादव,लल्लन यादव,टिलठू राजभर, रामाश्रय पासी,सुरेश यादव,दर्शन यादव आदि लोग मौजूद रहे।इस सम्बन्ध में कासीमाबाद एसडीएम मंसा राम वर्मा ने कहा कि यह मामला गंभीर है इसकी जांच कराकर दोषी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
रिपोर्टर:-महेश पाण्डेय