लेखपाल के डिप्टी एसपी बनने पर तहसील कर्मियो में खुशी की लहर

*एसडीएम समेत अनेक अधिकारियों ने दी बधाई।

पिंडरा/वाराणसी- मन मे लगन हो और लक्ष्य की ओर समर्पित होकर कोई कार्य करे तो मंजिल आपके पास होगी।ऐसा ही कुछ कर दिखाया है पिंडरा तहसील में तैनात लेखपाल अभिषेक सिंह ने। अभिषेक सिंह के बिहार पीसीएस में डिप्टी एसपी रैंक पर चयनित होने पर तहसील कर्मियों में खुशी की लहर की दिखी।
मूल रूप से इलाहाबाद निवासी अभिषेक सिंह सन 2016 में लेखपाल पद पर चयनित होने के बाद उनकी तैनाती पिंडरा तहसील में हुई। उनके पिता शैलेंद्र सिंह प्रतापगढ़ में पीसीएस अधिकारी है। दो दिन पूर्व निकले बिहार पीसीएस की परीक्षाफल में 49 रैंक मिलने पर उन्हें डिप्टी एसपी पद पर चयन किया गया।उनके चयन की सूचना मिलने पर सोमवार को तहसील कर्मियों में ख़ुशी दिखी।एसडीएम पिंडरा डॉ एन एन यादव व नायब तहसीलदार आलोक रंजन सिंह ने कहाकि यह हमारे तहसील के लिए गर्व की बात है।
वही इस बाबत अभिषेक सिंह ने इस सफलता का श्रेय अपने पिता के साथ अपने मित्रों को दिया। भविष्य में आईएएस की तैयारी में जुटने की बात कही।

रिपोर्ट-:महेश पाण्डेय मण्डल कॉर्डिनेटर वाराणसी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *