भमोरा, बरेली। जनपद के थाना भमोरा मे डीएम की अध्यक्षता मे संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन हुआ। जिसमें कुल नौ शिकायतें आई लेकिन किसी का निस्तारण नही हो सका। एक शिकायत के संबंध में डीएम ने लेखपाल से जवाब मांगा तो उसने गोलमोल जवाब दिया जिस पर डीएम ने नाराजगी जताई। शनिवार सुबह 11:00 बजे पहुंचे डीएम अविनाश कुमार, एसएसपी अनुराग आर्य, एसडीएम आंवला एनराम की मौजूदगी में लोगों की शिकायतें सुनीं गई। पहली शिकायत भमोरा निवासी रमेश प्रताप सिंह, इंद्रपाल, अनिल आदि लोगों ने गली में कई माह से भरे जल भराव की शिकायत की। स्थानीय लोगों ने डीएम को बताया अक्सर स्कूल जाने वाले बच्चे गिरकर चोटिल हो जाते हैं। जिस पर डीएम ने एसडीएम से तत्काल प्रभाव से निस्तारण करने को कहा, इसके बाद एसडीएम ने हल्का लेखपाल गौरव कुमार को भेज जांच कराई तो मामला सही पाया गया। इस पर बीडीओ आलमपुर जाफराबाद को बुलवाकर तत्काल निस्तारण कराने को कहा। वहीं दूसरी शिकायत जमीन कब्जे को लेकर कोहनी प्रतापपुर की थी जिस पर हल्का लेखपाल संतुष्ट जनक जवाब नहीं दे पाए जिस पर डीएम ने नाराजगी व्यक्त की। इस प्रकार कुल 9 शिकायतों में आठ राजस्व संबंधित थे और एक थाने संबंधित थी कुल 9 शिकायतों में एक का भी निस्तारण नही हो सका। जलभराव के निस्तारण के संबंध में कोई कार्रवाई नही होने से लोगों में नाराजगी दिखी।।
बरेली से कपिल यादव