लेखपाल के इंजीनियर बेटे को अनियंत्रित ट्रक ने रौंदा, मौत

कैंट, बरेली। जनपद के थाना कैंट क्षेत्र मे बुखारा फरीदपुर मार्ग पर मानपुर चिकटिया अड्डे के पास बाइक सवार की सड़क हादसे मे मौत हो गई। फरीदपुर की तरफ से आ रहे ट्रक ने बाइक सवार को सामने से रौंद डाला। हादसे में बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया, उसे सामुदायिक क्यारा ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। मूल रूप से बदायूं के थाना वजीरगंज क्षेत्र के गांव अलउआपुर निवासी योगेंद्र पाल सिंह यादव (31) पुत्र रामौतार यादव थाना सुभाषनगर के इटौआ सुखदेवपुर के पास तिरुपति धाम विस्तार कॉलोनी मे मकान बनाकर करीब छह माह से पत्नी प्रवेश कुमारी यादव तथा दो बच्चों के साथ रहते थे। वह जेके सुपर सीमेंट कम्पनी बरेली मे साइट इंजीनियर थे। वह शुक्रवार सुबह करीब 10 बजे बाइक से फरीदपुर स्थित साइट पर विजिट करने जा रहे थे। करीब 10:30 बुखारा फरीदपुर मार्ग पर मानपुर चिकटिया अड्डे के पास सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने अनियंत्रित होकर उन्हें सामने से टक्कर मार दी। योगेंद्र गंभीर घायल हो गए। अस्पताल ले जाने पर डाक्टरों ने उन्हे मृत घोषित कर दिया। हादसे के बाद चालक मौके से ट्रक छोड़कर फरार हो गया। इंस्पेक्टर कैंट राजेश कुमार ने बताया कि ट्रक को कब्जे मे लिया गया है। मृतक के परिजनों की ओर से अभी कोई तहरीर नही मिली है। तहरीर मिलने पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। मृतक योगेंद्र पाल सिंह यादव के पिता बदायूं की बिसौली तहसील मे लेखपाल के पद पर कार्यरत है। छोटा भाई पुष्पेंद्र यादव डॉक्टर है और बरेली के एक निजी अस्पताल मे प्रैक्टिस कर रहा है। एक बहन शादीशुदा है। एक 6 साल की बेटी नितिका तथा 4 साल का बेटा शिवाय है। योगेंद्र की मौत से परिवार मे कोहराम मच गया। मां, बहन तथा पत्नी, बच्चों का रो-रो कर बुरा हाल है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *