लेखपाल की मनमानी और दबंगई के विरोध में जोगी समाज का धरना


इटावा – इटावा ऊसराहार क्षेत्र में ग्राम पंचायत मुर्जा ताड़ेहार ग्राम जोगी का अड्डा जहाँ जोगी समाज लगभग 40 साल से अपना जीवन व्ययतीत कर रहे है आज जोगी के अड्डा की हालत को देखा जाये तो गाँव अड्डा में एक भी घर नही बचा है बरसात में कच्चे घर गिरकर नष्ट हो गये है जोगी समाज आज बरसात में टूटी हुई झोपङी में बैठकर बच्चों के साथ रात गुजार रहे है जोगी समाज का कहना है ग्राम प्रधान का कहना है जोगी समाज भीख मांगकर अपने बच्चों का पालन पोषण करते है इन सभी परिवारों को लगभग 80 आबासों को पास करा दिया था लेकिन लेखपाल द्वारा आवासों को कैन्सिल करा दिया है जोगी समाज का कहना है लेखपाल हर आवास पर 5 हजार रुपये की माँग करता है लेकिन हम लोग भीख मांगकर बच्चों का पेट पालते है हम लोग 5 हजार रुपये आखिर कहाँ से लायेंगे इस लिये हमारे आबासों को काट दिया है समाज के लोगों का कहना है लेखपाल दवंग किस्म का जो आये दिन अपनी दवंगई के कारण क्षेत्र के लोग भयभीत है आये दिन अपने रिबाल्वर निकालकर लोगों को धमकाता रहता है कई सालों से अपनी दवंगई के कारण अड्डा जमाये हुये है डर के दबाब में प्रशासनिक अधिकारी भी बौने साबित होते है जिसके कारण आये दिन क्षेत्र में विकास नही हो पाता है जिसका खामियाजा गरीव जनता को भुगतना पड़ रहा है जोगी समाज ने जिलाधिकारी आवास पर धरना देकर समाज को आवास दिलाने की माँग की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *