वाराणसी/पिंडरा- उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ के आह्वान पर पिंडरा तहसील के लेखपालों ने मंगलवार को धरना प्रदर्शन किया । विदित हो कि 7 सूत्रीय मांगों को लेकर लेखपाल प्रदेश सरकार के खिलाफ चरणबद्ध तरीके से आंदोलन कर रहे हैं। उसी क्रम में मंगलवार को पूरे दिन तहसील में धरना प्रदर्शन के बाद सायकल में कैंडिल मार्च निकाला। जो तहसील पिंडरा से होते हुये पिंडरा बाजार तक गई। मार्च के दौरान प्रदेश सरकार के खिलाफ लेखपाल नारेबाजी भी कर रहे थे।
इस दौरान लेखपाल संघ के जिला मंत्री आशीष प्रकाश शर्मा, तहसील पिंडरा संयोजक संतोष पटेल, संदीप सिंह व पूर्व मंत्री सुरेंद्र मौर्य , मलखान सिंह ,चंद्र प्रकाश ,राजेश कुमार सिंह, धीरज वीरेंद्र कुमार, स्वाति शाजिया मंजूर ,शिक्षा, मनीष पटेल, जयप्रकाश, दरोगा प्रसाद समेत अनेक लेखपाल रहे।
रिपोर्टर:-महेश पाण्डेय