वाराणसी/पिंडरा- पिंडरा तहसील के लेखपालों ने प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर मंगलवार को अपने 12 सूत्रीय मांगों को लेकर एसडीएम को पत्रक देने के साथ सायंकाल में मशाल जुलूस निकालकर कर सरकार को चेताया और कहाकि अगर मुख्य सचिव के कार्यवृत का पालन नही हुआ तो अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने के लिए बाध्य होंगे। वही एसडीएम पिंडरा डॉ एन एन यादव को दिए पत्र में पुरानी पेंशन, वेतन उच्चीकरण, लेखपाल नियमावली में संशोधन, लैपटॉप व स्मार्ट फोन उपलब्ध कराना,भत्तों में बृद्धि समेत 12 सूत्रीय मांगों के बाबत पत्रक सौपा। वही सायंकाल में तहसील पिंडरा से पिंडरा बाजार तक मशाल जुलूस निकालकर कर सरकार के प्रति विरोध जताया।
इस दौरान तहसील अध्यक्ष गिरीश सिंह, मंत्री सुरेंद्र मौर्य, कैलाश यादव, कपीश तिवारी, अनूप कुमार, दिवाकर उपाध्याय, अनुपम आनन्द, अमित कुमार, श्रीप्रकाश वर्मा, रमेश कुमार, सौरभ कुमार, मिथलेश समेत अनेक लेखपाल रहे।
रिपोर्टर-:महेश पाण्डेय नेशनल हेड (AV News)