लूट मे शामिल 25 हजार का इनामी बदमाश पुलिस मुठभेड़ मे गिरफ्तार, पैर मे लगी गोली, साथी फरार

बरेली। थाना फतेहगंज पश्चिमी पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए 25 हजार रुपये के इनामी बदमाश शेर सिंह उर्फ शेरा को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसके पास से एक तमंचा, तीन खोखा कारतूस, एक जिंदा कारतूस, दो सोने की बालियां और 28,300 रुपये बरामद किए है। मंगलवार को फतेहगंज पश्चिमी पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि लूट और चोरी के दो अपराधी हाईवे की ओर जा रहे है। जिनमे से कुछ को पहले ही इज्जतनगर और भुता पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। सूचना मिलते ही पुलिस ने घेराबंदी की। पुलिस को देख बदमाशो ने फायरिंग शुरू कर दी। जिसका जवाब देते हुए पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई में गोली चलाई। इस दौरान शेर सिंह उर्फ शेरा के पैर में गोली लगी। जिससे वह घायल हो गया और उसे मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया। उसके साथी राहुल शर्मा उर्फ टीनू मौके से फरार हो गया। जिसकी तलाश जारी है। शेर सिंह थाना कैंट क्षेत्र के ग्राम बारीनंगला का रहने वाला है। फरार राहुल थाना सीबीगंज के छोटी बाजार खलीलपुर का निवासी है। शेर सिंह का आपराधिक इतिहास रहा है। गिरफ्तार किए गए आरोपी 25 वर्षीय शेर सिंह उर्फ शेरा के खिलाफ अलग-अलग थानो मे पहले से कई गंभीर धाराओं मे मुकदमे दर्ज है। आरोपी से एक तमंचा (315 बोर), तीन खोखा कारतूस और एक जिंदा कारतूस, दो सोने की बालियां, 28,300 रुपये नकद बरामद किए है। गिरफ्तारी मे शामिल पुलिस टीम में इंस्पेक्टर फतेहगंज पश्चिमी प्रदीप कुमार चतुर्वेदी, एसएसआई बलवीर सिंह, दरोगा योगेश कुमार, पुनीत मेहरा, पंकज कुमार हेड कांस्टेबल प्रदीप कुमार, कांस्टेबल मोहित कुमार, इरशाद शामिल रहे। गिरफ्तार आरोपी को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है जबकि फरार बदमाश की तलाश में पुलिस दबिश दे रही है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *