बरेली। जनपद के थाना बारादरी पुलिस ने लूट के इरादे से घूम रहे दो बाइक सवार बदमाशों को मुठभेड़ मे गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार बदमाशों पर अलग-अलग थाने मे सात मुकदमे दर्ज है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से एक तमंचा, एक जिंदा कारतूस, एक खोखा कारतूस, एक चाकू और बिना नंबर प्लेट की चोरी की बाइक बरामद की है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान ऊधमसिंह नगर के थाना बाजपुर निवासी सोनू उर्फ सतेन्द्र पाल सिंह और रामपुर के थाना बिलासपुर के गांव मुकरबपुर निवासी दीपक सिंह उर्फ विक्की के रूप में हुई है। थाना बारादरी प्रभारी धनंजय पांडे ने बताया कि पुलिस टीम को शनिवार देर रात गश्त के दौरान बिना नंबर प्लेट की मोटर साइकिल के साथ दो युवक सेटेलाइट से सतीपुर चौराहे की तरफ जाते दिखे। पुलिस के रोकने पर आरोपियों ने फायरिंग की। पुलिस की जवाबी फायरिंग में आरोपी बाइक सहित गिर गए और पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया। दोनों को रविवार को कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। दोनों आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वे सीतापुर और मुरादाबाद समेत कई जिलों में लूट समेत अन्य मामले में जेल जा चुके हैं। दोनों 10 से 12 दिन पहले बरेली घूमने आये थे। उन्होंने पीलीभीत बाईपास पर विलय धाम से सेटेलाइट तक रेकी की थी और सीसीटीवी कैमरों को भी देखा था। दोनों किसी भी दिन लूट करते।।
बरेली से कपिल यादव