लूट की झूठी कहानी रचने वाले दोनों आरोपी साले बहनोई गिरफ्तार, भेजा जेल

बरेली। जनपद के थाना भोजीपुरा क्षेत्र मे प्रिंटिंग प्रेस के मालिक ने अपने बटाईदार के रुपये हड़पने के लिए लूट की झूठी घटना बनाकर उसे सुना दी। इस घटना मे प्रिंटिंग प्रेस मालिक ने अपने साले को भी शामिल कर लिया। बैंक से 70 हजार रुपये निकालकर उसने अपने साले को दे दिए। इसके बाद लूट का शोर मचा दिया। इस घटना का सीओ हाईवे ने सोमवार को खुलासा करते हुए आरोपी साले-बहनोई को जेल भेज दिया है। थाना भोजीपुरा क्षेत्र के गांव पैगाम निवासी शिवचरण उर्फ सुनील ने 15 बीघा जमीन में पैगाम निवासी नोनीराम ने बटाई पर धान की फसल की। नोनीराम ने धान सरकारी क्रय केंद्र पर बेचा। धान विक्रय की कुल धनराशि 94 हजार 728 रुपये शिवचरण के सेमीखेड़ा स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा के खाते मे आई थी। शिवचरण को आधे रुपये यानि 47 हजार 364 रुपये बटाईदार नोनीराम को देने थे। शिवचरण ने बटाईदार नोनीराम को पैसे देने की बजाय अपनी पत्नी के गिरवी पड़े जेवर को छुड़ा लिए लेकिन बटाईदार को पैसे नही दिए। उसे लूट की झूठी घटना सुना दी। सीओ हाईवे नीलेश कुमार मिश्र ने बताया कि शिवचरण ने छह जनवरी को सेमीखेड़ा स्थित बैंक से 70 हजार रुपये निकाले और बहेड़ी के गांव हरहरपुर निवासी अपने साले हरिओम को 70 हजार रुपये उसे दे दिए। इसके बाद उसने लूट का शोर मचा दिया। पुलिस के मुताबिक शिवचरण ने लूट का नाटक इसलिए रचा ताकि बटाईदार को रुपये न देना पड़े। प्रभारी निरीक्षक भोजीपुरा प्रवीन सोलंकी व अपराध निरीक्षक श्रवण कुमार यादव, एसएसआई तेजपाल सिंह ने सीसीटीवी फुटेज और परिजनों की गई पूछताछ के आधार पर लूट की घटना का खुलासा किया। पुलिस ने शिवचरण व उनके साले हरिओम को गिरफ्तार कर लिया। उसके कब्जे से 70 हजार रुपये तीन मोबाइल, चार बैग, एक हेलमेट बरामद किया। पुलिस ने आरोपियों को कोर्ट में पेश किया। जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *