शेरगढ़, बरेली। सर्राफा व्यापारी सुभाष रस्तोगी के साथ सोमवार को हुई लूट के मामले मे जांच के लिए डीआईजी अजय साहनी थाना शेरगढ़ पहुंचे। डीआईजी ने सर्राफ से घटना की जानकारी ली और फिर घटनास्थल का निरीक्षण कर शीघ्र खुलासे के निर्देश दिए। आपको बता दें कि सोमवार को शाही-शेरगढ़ मार्ग स्थित कुड़का गांव के पास सर्राफा व्यापारी सुभाष रस्तोगी के साथ लूट हो गई थी। सर्राफ ने बताया था कि दो बाइक पर आए छह बदमाशों ने लूटपाट की। हालांकि पुलिस इस मामले को संदिग्ध बता रही है क्योंकि सर्राफ एक बार पहले भी लूट की फर्जी रिपोर्ट लिखा चुके हैं। मंगलवार को डीआईजी अजय साहनी थाना शेरगढ़ पहुंचे। एसपी नॉर्थ मुकेश चंद्र मिश्र, सीओ बहेड़ी अरुण कुमार सिंह और इंस्पेक्टर राजेश कुमार से घटना की जानकारी लेकर शीघ्र खुलासे के निर्देश दिए। उन्होंने सर्राफ से भी बातचीत की। जिसमें उन्होंने तीन बदमाशों द्वारा वारदात को अंजाम देने की बात कही जबकि सोमवार को उन्होंने छह बदमाश बताए थे। बताया कि पहले उनकी बाइक मे लात मारी गई और फिर आगे बाइक लगाकर रोक लिया। विरोध पर बदमाशों ने एक फायर भी किया। इस दौरान डीआईजी ने थाना परिसर व महिला हेल्प डेस्क का निरीक्षण किया और विभिन्न बिंदुओं पर जानकारी ली। उन्होंने एसपी नॉर्थ को निर्देश दिए हैं कि क्षेत्र के सर्राफा व्यापारियों के साथ मीटिंग कर दुकानों पर सीसीटीवी अवश्य लगवाएं। एसपी नॉर्थ ने डीआईजी को बताया कि सीसीटीवी में दो संदिग्ध कैद हुए हैं, उनकी जानकारी की जा रही है। कुछ संदिग्धों को हिरासत लेकर पूछताछ भी हो रही है।।
बरेली से कपिल यादव
