बिथरी चैनपुर, बरेली। जनपद के बेनीपुर सादात क्षेत्र में एमआर से लूट करने वाले दो बदमाशों को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। एक बदमाश पुलिस की जवाबी कार्रवाई मे पैर में गोली लगने से घायल हो गया। वही एक सिपाही सचिन कुमार भी फायरिंग मे घायल हुआ। दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बुधवार रात वाहन चेकिंग के दौरान बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने जवाबी फायरिंग मे एक बदमाश को घायल कर दोनों को दबोच लिया। पुलिस ने बदमाशों के पास से बाइक और अन्य सामान भी बरामद किया है। पूछताछ में पकडे गए दोनों बदमाशों ने अपना नाम गुड्डू उर्फ ताहिर निवासी ग्राम परेवा कुइयों थाना भुता व बाबू निवासी दाबीखेड़ा थाना नबाबगंज बरेली बताया। लुटेरों ने बताया कि उन्होंने सरताज पुत्र शहीद अहमद निवासी परेवा कुइयों व लालाराम निवासी जसौली दिवाली थाना बीसलपुर के साथ मिलकर 24 जून को बेनीपुर सादात के पास नहर रोड पर एक व्यक्ति से मोटरसाइकिल, एक फोन, एक टैबलेट व 4 हजार रुपये लूटे थे।।
बरेली से कपिल यादव