लूट करने वाले दो गैंगस्टर मुठभेड़ में गिरफ्तार, पैर में लगी गोली

बरेली। जनपद के थाना बिथरी चैनपुर पुलिस ने हाइवे पर दिनदहाड़े राहगीरों से लूट करने वाले दो गैंगस्टर बदमाशों को मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान शाहजहांपुर के थाना सिंधौली के गांव काजीपुर निवासी शानू खां और थाना बारादरी के जोगीनवादा के बब्बू उर्फ आशीष तिवारी के रूप में हुई है। पुलिस ने दोनों के कब्जे से एक मोबाइल, जेवरात, दो तमंचे, एक चोरी की बाइक भी बरामद की है। आरोपियों पर शाहजहांपुर और हरदोई में हत्या, लूट, डकैती समेत दर्जनों मुकदमे दर्ज है। बिथरी चैनपुर थाना प्रभारी चन्द्र प्रकाश शुक्ल ने बताया कि नवदिया हरकिशन गांव के पास 26 जुलाई को एक दंपति से दोनों आरोपियों ने लूट की थी। सोमवार देर रात पुलिस टीम नहर पटरी पर संदिग्ध वाहन चालकों की चेकिंग कर रही थी। इसी बीच दोनों आरोपी बाइक से आ रहे थे। पुलिस ने रुकने का इशारा किया तो तो दोनों ने फायरि फायरिंग करना शुरू कर दिया। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में गोली चलाई। दोनों के पैरों में गोली लगने से दोनों बदमाश घायल हो गए। पुलिस ने दोनों को मौके से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस पूछताछ में दोनों आरोपियों ने बताया कि दोनों सुनसान रास्तों पर अकेले या दंपतियों को देख लूटपाट करते थे। उन्होंने बताया कि लूटा गया एक सोने का कुंडल 10 हजार रुपये में जगतपुर के एक सुनार को बेचा था। शानू खां के खिलाफ शाहजहांपुर, हरदोई और फतेहगढ़ में हत्या, डकैती, लूट, गैंगस्टर और आर्म्स एक्ट के तहत 14 और बब्बू उर्फ आशीष तिवारी के खिलाफ बरेली, शाहजहांपुर और हरदोई में चोरी, लूट, गैंगस्टर और आर्म्स एक्ट के तहत 10 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। सीओ हाईवे नीलेश मिश्रा ने बताया कि दंपती से लूट करने वाले दो गैंगस्टरों को पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से बाइक, तमंचा समेत लूट के कुछ जेवर बरामद किए है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *