लूट करने वाले चार शातिर लूटेरे गिरफ्तार

•चोरी की दो मोटर साइकिल, लूट की एक लैपटाप एक मोबाईल फोन व नगद 4740 रूपये बरामद

पिंडरा/वाराणसी- एसएसपी वाराणसी के दिशा निर्देश में क्षेत्राधिकारी पिण्डरा के कुशल नेतृत्व में मंगलवार को रात इंस्पेक्टर फूलपुर सुदेश कुमार सिह मय फोर्स गश्त के दौरान 15 सितम्बर को ग्राम कठिरांव मलहथ पुलिया के पास लूट की घटना को अंजाम देने वाले 4 शातिर लूटेरो को खालिसपुर रेलवे क्रासिंग से दो चोरी की मोटर साईकिल व चाकू के साथ गिरफ्तार करते हुए लूट का 1 लैपटाप, 1 मोबाइल फोन व 4740 रूपये बरामद हुआ।
पूछताछ के दौरान अभियुक्तगण द्वारा बताया गया कि 15 सितंबर को रात 08.30 बजे मलहथ पुलिया पर चाकू दिखाकर एक व्यक्ति से लैपटाप मोबाइल फोन व नगद पैसा छीने थे जिसमे मेरा साथी रितेश सिह पकड़ा गया था। हम लोग भागने मे सफल रहे थे तथा उक्त दोनो मोटर साइकिल त्रिलोचन महादेव से चोरी किये थे। जो आज बेचने के लिए जा रहे थे, चोरी की मोटर साईकिल पर फर्जी नम्बर प्लेट लगाकर लूट की घटना को अंजाम देते थे। अभियुक्त सौरभ गुप्ता के पास से चोरी की मोटर साईकिल संख्या-यू0पी0-62 AE 0482 पैसन प्रो काला रंग तथा अभियुक्त अंकित यादव के पास से चोरी की मोटर साईकिल संख्या MH-04-AH-2683 पैसन प्रो बरामद हुआ है।
गिरफ्तार अभियुक्त 1-सौरभ गुप्ता पुत्र छोटेलाल गुप्ता निवासी ग्राम बदलापुर थाना जलालपुर
2-अनुज सिह उर्फ टिंकू पुत्र उदय नारायण सिह निवासी ग्राम बदलापुर थाना जलालपुर, अंकित यादव पुत्र हरिराम यादव निवासी ग्राम सहमलपुर थाना जलालपुर व निखिल सिह पुत्र राकेश सिह निवासी ग्राम सिघापुर निहोरा थाना जलालपुर जौनपुर के है।
गिरफ्तार करने में फूलपुर प्रभारी निरीक्षक सुदेश कुमार सिह, उपनिरीक्षक मो0 सरवर,उपनिरीक्षक सुधाकर प्रसाद,सहित पुलिस टीम शामिल थी।

रिपोर्टर-:महेश पाण्डेय मण्डल कॉर्डिनेटर वाराणसी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *