Breaking News

लूटेरे गैंग के 3 सदस्यों को किया गिरफ्तार

आजमगढ़ – पुलिस अधीक्षक रवि शंकर छवि के निर्देश पर चलाये जा रहे अपराधियो के अभियान में पुलिस ने सफलता हासिल की है। पुलिस ने लूटेरे गैंग के 3 सदस्यो को गिरफ्तार किया है। दीदारगंज पुलिस ने मार्टिंनगंज बाजार से मूखबिर की सूचना पर तीनो को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से 1 असलहा, कारतूस, चाकू, 14 एटीएम कार्ड व लूट के 4 हजार रूपये बरामद किया है। पुलिस ने तीनो को जेल भेज दिया। पुलिस के अनुसार थाना प्रभारी दीदारगंज आर0के0 सिंह द्वारा थाना दीदारगंज, जनपद आजमगढ़ में काफी दिनो से वांछित चल रहे अभियुक्त धर्मेन्द्र राजभर पुत्र महाजन राजभर ,निवासी कालेपुर थाना दीदारगंजको मार्टिनगंज बाजार से समय 15.35 बजे उसके अपराधी साथियो 1.रामअवतार पुत्र रमेश राजभर 2. सदीप राजभर पुत्र रामअवध राजभर निवासीगण चितारा महमूदपुर थाना दीदारगंजको एक तमंचा .303 प्रतिबन्धित बोर मय 02 जिन्दा कारतूस .303 प्रतिबन्धित बोर नाजायज, 14 ATM कार्ड चोरी के भिन्न-भिन्न बैकों के, दो चाकू नाजायज ,दो मोटर साईकिल ,तीन मोबाईल तथा लूट के 4,000 रुपये नगद के साथ गिरफ्तार किया गया।

रिपोर्ट-:राकेश वर्मा आजमगढ़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *