बरेली। सड़क किनारे लूटपाट के इरादे से खड़े बदमाश को पुलिस ने पकड़ने के लिए दबिश दी। पुलिस को अपनी ओर आता देख कर बदमाश ने पुलिस टीम पर फायरिंग करनी शुरू कर दी। फायरिंग के दौरान एक कांस्टेबल के दाहिने हाथ में गोली लगने से वह घायल हो गया। पुलिस की जवाबी कार्यवाही में भी बदमाश के पैर में गोली लगी है। पुलिस ने मुठभेड़ के बाद बदमाश को पकड़ लिया। पकड़े गए बदमाश के पास से पुलिस ने एक तमंचा व कारतूस बरामद किए हैं। बदमाश कई थानों में लूट हत्या के मुकदमे दर्ज हैं। शनिवार की रात मुखबिर से पुलिस को सूचना मिली कि ऐठपुर गांव का हिस्ट्रीशीटर फूल सिंह उर्फ पत्र अपने साथियों के साथ अपराधों में फिर से सक्रिय हो गया है। वह ज्योरा मकरंदपुर मार्ग पर गुलड़िया धीमर व रघुनाथपुर गांव के बीच मे खड़ा हुआ है और अपने साथियों का इंतजार कर रहा है। वह लूटपाट की वारदातों को अंजाम देने की फिराक में है। सूचना पर कोतवाल सुरेन्द्र सिंह पचौरी ने पुलिस टीम के साथ वहां दबिश दी तो उसने पुलिस को पर फायरिंग कर दी। जिसमे कांस्टेबल विनय कुमार के दाहिने हाथ मे गोली लगने से वह घायल हो गया। इसके बाद पुलिस की जवाबी कार्रवाई पर बदमाश के पैर में गोली मार कर पकड़ लिया। पुलिस ने उसके पास से एक तमंचा व एक कारतूस व एक कारतूस का खोखा बरामद किया है। पुलिस ने बताया कि बदमाश पर विभिन्न थानों में कई मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस टीम में कोतवाल सुरेन्द्र सिंह पचौरी के साथ एसआई सचिन शर्मा, भूप सिंह, वीरेंद्र प्रताप सिंह, कांस्टेबल सत्यप्रकाश, तरुण कुमार, मोहम्मद जावेद, हरिओम गन्धार, सौरभ भाटी, विनय कुमार, रेशमपाल सिंह, यशवीर सिंह थे।।
बरेली से कपिल यादव