मीरगंज, बरेली। जनपद के थाना मीरगंज क्षेत्र मे पुलिस ने शुक्रवार रात मुठभेड़ के दौरान दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। पैर में गोली लगने से घायल दोनों बदमाशों को सीएचसी मीरगंज में भर्ती कराया गया। दोनों बदमाश लूट व छिनैती की वारदात को अंजाम देते थे। दोनों से लूटी गई नकदी, कुंडल और अवैध तमंचे बरामद हुए है। पांच दिन पहले मीरगंज के मोहल्ला मेवात निवासी प्रदीप अपनी मां शांति देवी और बहन नीतू को बाइक पर बैठाकर दवा दिलाने जा रहे थे। मीरगंज ओवरब्रिज पर पीछे से आए बाइक सवार दो युवकों ने झपट्टा मारकर शांति देवी के कान से कुंडल खींच लिया था। इससे शांति देवी सड़क पर गिरकर गंभीर घायल हो गई थी। पीड़ित की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज करने के बाद पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी थी। शुक्रवार की रात थानाध्यक्ष मीरगंज प्रयागराज सिंह टीम के साथ गश्त कर रहे थे। तभी मुखबिर ने सूचना दी कि नगरिया सादात मजार से आगे दो युवक बाइक से किसी घटना को अंजाम देने के लिए खड़े है। पुलिस मौके पर पहुंची तो आरोपी अपनी बाइक छोड़कर भागने लगे। पुलिस ने रोकने का प्रयास किया तो दोनों बदमाशों ने पुलिस पर फायर कर दिया। पुलिस की जवाबी फायरिंग में एक बदमाश के दाहिने पैर और दूसरे के बांये पैर में गोली लगी। दोनों आरोपी कराहते हुए गिर पड़े। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया। दोनों से लूट के चार कुंडल, बाइक, दो मोबाइल फोन, 4580 रुपये नकद और तमंचे बरामद हुए। पूछताछ में दोनों बदमाशों ने अपने नाम सोहेल और तसलीम पुत्रगण सूखा निवासी दियोरिया अब्दुल्लागंज बताया। पुलिस की पूछताछ मे आरोपियों ने बताया कि वह दोनों भाई मिलक नवदिया थाना सीबीगंज में किराये का कमरा लेकर रह रहे थे। 28 लूट की वारदात कर चुके हैं। वह राह चलती एवं खड़ी महिलाओं को निशाना बनाकर लूटपाट करते थे। उन्होंने सीबीगंज, शीशगढ़, भमोरा, आंवला, मीरगंज, इज्जतनगर क्षेत्र में लूट को अंजाम दिया है। वह दोनों लूट के माल को थाना किला के पास राम ज्वैलर्स को बेचते थे। थानाध्यक्ष प्रयागराज सिंह ने बताया कि आरोपी बहुत ही शातिर हैं। आए दिन अलग-अलग जगहों पर सात आठ महीनों से लूट और छिनैती की घटनाओं को अंजाम दे रहे थे। मामले की जांच की जा रही है। अगर इनके गैंग में अन्य कोई और शामिल पाया जाता है तो उसके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। थानाध्यक्ष प्रयागराज सिंह ने बताया कि आरोपी बहुत ही शातिर हैं। आए दिन अलग-अलग जगहों पर सात आठ महीनों से लूट और छिनैती की घटनाओं को अंजाम दे रहे थे। मामले की जांच की जा रही है। अगर इनके गैंग में अन्य कोई और शामिल पाया जाता है तो उसके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।।
बरेली से कपिल यादव