जौनपुर- जनपद मे बढती हुई लूट-पाट एवं डकैती के घटनाओ को नियन्त्रण करने के लिये पुलिस अधीक्षक श्री आशीष तिवारी के निर्देश पर अपराध एवं अपराधियो पर प्रभावी नियन्त्रण तथा लूट,चोरी की घटनाओ तथा अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान मे थानाध्यक्ष सिकरारा सजीव सिंह मय फोर्स क्षेत्र मे चेकिंग के लिए आनापुर मुख्यमार्ग पर उपस्थित थे| वही पर मछलीशहर से प्रभारी निरीक्षक श्री पर्व कुमार सिंह के साथ क्राइम ब्रांच की टीम से मीरगंज मे एक व्यापारी के साथ हुई लूट के प्रयास एवं अन्य घटनाओ के सम्बन्ध मे बातचीत कर रहे थे|तभी मुखबिर से सूचना मिला की कुछ लोग मलसिल मोड़ हाइवे के किनारे दो मोटर साइकिल तथा 5 लोग झाडी के आड़ मे बैठकर किसी घटना को अंजाम देने के लिये योजना बना रहे है| सूचना मिलने के बाद तत्काल पहुँचकर 4 अभियुक्तो को पकड लिये एवं 1 अभियुक्त अन्धेरे का फायदा उठाते हुये फरार हो गया|
इन अभियुक्तो के कब्जे से 2 देशी चमंचा,2 जिन्दा कारतूस,1 धारदार लोहे का राड,2 मोटर साईकिल एवं 7 मोबाइल फोन बरामद हुआ|
पूछताछ मे गिरफ्तार अभियुक्तो ने बताया कि मीरगंज यूनियन बैंक के पास जिस व्यापारी से लूट के प्रयास किये थे उसके पास लगभग 15-20 लाख रूपये होने की सूचना थी लेकिन मौके पर जनता व पुलिस के मौजूदगी के कारण सफल नही हुये थे
पकडे गये अभियुक्त इसरार खान उर्फ़ के०पी पुत्र मुनौवर एवं राजेश मलिंगा पुत्र जग नारायण निवासी चकइलिश थाना मछलीशहर तथा संदीप यादव पुत्र श्यामसुन्दर यादव निवासी रामपुर थाना महराजगंज एवं सुरेश गौतम उर्फ गुडलक पुत्र लालमणि गौतम निवासी सबलपुर करियांव थाना मीरगंज जनपद जौनपुर के है|
रिपोर्ट:-शैलेंद्र यादव जौनपुर