लुभावने वादों, घोषणाओं एवं संकल्पपत्र के साथ बार एसोसिएशन का चुनाव पहुंचा आखिरी पड़ाव पर

20 दिसंबर को होगा मतदान, 21 को लगभग 2400 अधिवक्ताओं के नेतृत्व की होगी घोषणा

बरेली। बरेली बार एसोसिएशन का चुनाव अपने आखिरी पड़ाव पर आ चुका है। तमाम प्रत्याशी बड़े-बड़े दावों के साथ अपनी दावेदारी ठोकते दिखाई दे रहे हैं। जहां एक ओर अन्य पदों को लेकर उम्मीदवार तरह-तरह की घोषणाओं के साथ मैदान में है, वहीं दूसरी ओर अध्यक्ष पद का सीधा-सीधा कांटे का मुकाबला एडवोकेट मनोज कुमार हरित एवं पूर्व अध्यक्ष अनिल द्विवेदी के बीच नजर आ रहा है। जहां अन्य प्रत्याशी टी पार्टी आदि आयोजनों द्वारा अपने अधिवक्ता वोटर को लुभाने में लगे हुए वहीं दूसरी ओर एडवोकेट मनोज कुमार हरित अपने अधिवक्ता साथियों से मिलकर अपने लिए वोट की मांग कर रहे हैं। वरिष्ठ अधिवक्ता हो चाहे युवा अधिवक्ता हो या फिर महिलाएं अधिवक्ता सभी खुलकर एडवोकेट मनोज कुमार हरित के पक्ष में अपना समर्थन देते हुए नजर आ रहे हैं। वही एडवोकेट मनोज कुमार हरित का कहना है कि चुनाव जीतने के बाद उनकी पहली प्राथमिकता बरेली बार एसोसिएशन बरेली को एक नया आयाम देने की होगी। उनके अनुसार संकल्प पत्र का मान भी और अधिवक्ताओं का सम्मान भी कार्यप्रणाली पर वह यह चुनाव लड़ रहे हैं। जहां अन्य प्रत्याशी अपने घोषणा पत्रों के माध्यम से तरह-तरह के लुभावने वादों के साथ चुनावी मैदान में नजर आ रहे हैं, वही एडवोकेट मनोज कुमार हरित का कहना है कि यह चुनाव मैं नहीं लड़ रहा हूं बल्कि मेरे सभी प्यारे अधिवक्ता साथी यह चुनाव लड़ रहे हैं एवं अपना अभूतपूर्व समर्थन प्रदान कर रहे हैं। एडवोकेट मनोज कुमार हरित का कहना है कि मैंने घोषणा पत्र नहीं बल्कि संकल्प के साथ संकल्प पत्र दिया है एवं बरेली बार एसोसिएशन बरेली की बेहतर दशा और दिशा बदलने के लिए सेवा भाव के साथ पूरे तन मन एवं धन से समर्पित रहूंगा। एडवोकेट मनोज कुमार हरित को समर्थन देने वालों में आज़ाद अहमद, नईम आदिल खां, सैफी, नाजिम रजा खां, मोईन उददीन, बाल मुकुंद, अहमद नबी राही, ताबीर शुजात, खदीजा खानम, मैहर जहां, समरीन, नाजमा परवीन, कामरान जावेद, इकरार अंसारी, सैयद अफजाल अली, जावेद अली खान, मोहम्मद असलम, मोहम्मद इमरान, साजिद वारसी, मोहम्मद आरिफ, हाजी अंजुम अली आदि रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *