शेरकोट/बिजनौर- उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ के आदेश अनुसार 55 घंटे के लॉक डाऊन के दौरान थाना अध्यक्ष शेरकोट व क्षेत्राधिकारी अफजलगढ़ मुख्य सचिव द्वारा पारित गाइडलाइन के चलते हाईवे 74 पर ख़ो बैराज पॉइंट के समीप 70 वाहनों के चालान काटे गये।
दुनिया भर में फैेली कोरोना बीमारी (covid-19) से देश के प्रत्येक नागरिक जूझ रहा है वहीं बीमारी से बढ़ते मरीजो की संख्या को देखते हुऐ उत्तर प्रदेश सीम योगी नेयह आदेश किया कि 10 जुलाई रात 10:00 बजे से 55 घंटे का लॉक डाऊन लगेगा यह सुनते ही आम आदमी के जीवन पर भारी असर पहुँचा इसके साथ साथ जरूरी काम से बाहर जा रहे हैं अपने निजी वाहनों से लोगों घरो से बहार आते जाते हुए( e pass )होने के बावजूद भी चालान कटवाना पड़ा वही सीओ अफजलगढ़ वहन चालको को जारी गाईड लाईन का पाठ पढ़ा रहे हैं लेकिन खुद सार्वजनिक स्थल खड़े होकर भी मास्क लगाना भूल गये वही एसओ शेरकोट आधी रात से ही ड्यूटी पर तैनात है और वहानो के चालान काट रहे है और साथ ही साथ एसओ शेरकोट ने बीती शाम नगर में घूम कर अलाउंस मेंट भी किया था कि सरकार के आदेश अनुसार लगे लॉक डाऊन का पालन पूर्ण तरीके से किया जाए वरना दोषी पाए जाने पर आरोपी के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा। शेरकोट एसओ निभा रहे हैं पूर्ण रूप से अपनी ड्यूटी।
रिपोर्ट -अमित कुमार रवि