बरेली। लाशों के सौदे को लेकर ऑडियो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद एसएसपी ने एक सिपाही को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए तीन सदस्यीय टीम गठित की है। जो पूरे प्रकरण की जांच कर रिपोर्ट एसएसपी को सौंपेगी। जांच रिपोर्ट के आधार पर मामले में आगे की कार्रवाई होगी। दरअसल सोशल मीडिया पर एक ऑडियो और वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें लाशों का सौदा किया जा रहा है। इसमें कोतवाली थाने मे तैनात आरक्षी नरेन्द्र प्रताप सिंह भी बात करते दिखाई दे रहे है। एसएसपी ने फौरन सिपाही को निलंबित कर दिया। साथ ही एसएसपी ने तीन सदस्यीय जांच टीम गठित की है। टीम मे एसपी सिटी मानुष पारीक, क्षेत्राधिकारी एलआईयू विजय राणा और उप मुख्य चिकित्साधिकारी शामिल किए गए है। ऑडियो में संविदाकर्मी सुनील साफ-साफ सौदेबाजी कर रहा है। वह कह रहा है जो रुपये लेते है वो तो नमक बराबर है। असली रकम ऊपर के अफसरों तक जाती है। सुनील का दावा है कि उसके पास यूपी के अलग-अलग जिलों से लाशों का जुगाड़ है। इसी दौरान सिपाही नरेन्द्र प्रताप सिंह भी सौदेबाजी मे शामिल होता है। उसने कहा कमाना सबको है, बात करनी पड़ेगी। पुलिस को आशंका है कि लावारिस लाशों का कागजों पर अंतिम संस्कार दिखा दिया जाता है लेकिन उसे रुपये लेकर बेचा न जा रहा हो। ऑडियो मे दावा किया जा रहा है कि कुछ प्राइवेट मेडिकल कॉलेज, एमबीबीएस की मान्यता बनाए रखने के लिए इन लाशों को खरीदते है। ऑडियो वायरल होने के बाद एसएसपी ने तत्काल कार्रवाई करते हुए सिपाही नरेन्द्र प्रताप सिंह को निलंबित कर दिया है। साथ ही मामले की जांच के लिए एसपी सिटी, सीओ एलआईयू और डिप्टी सीएमओ की टीम गठित की गई है।।
बरेली से कपिल यादव