नागल /सहारनपुर-लावारिस गौवंश को रखने के लिये ग्राम सरसीना मे प्रस्तावित गौशाला निर्माण कार्य का उद्घाटन बुधवार को उप जिलाधिकारी देवबंद रितु पूनिया द्वारा भूमि पूजन व शिलान्यास कर किया गया ।
इस अवसर पर उन्होने कहा कि यह गोसेवा करने से पुण्य तो मिलता ही है । मनुष्य को असीम आनंद की अनुभूति भी होती है । पहले लोग अपनी कमाई मे से एक हिस्सा गाय माता के नाम से निकालते थे । उन्होने इस पुनीत कार्य मे निर्माण साम्रगी दान करने वाले क्षेत्र के सभी लोगों का आभार जताया और कहा कि जनपद मे सबसे पहले तैयार होने वाली यह गौशाला होगी ।ब्लॉक प्रमुख विजेन्द्रसिंह ने इस दौरान कहा कि वह अपने ब्लॉक से गौशाला र्निमाण मे हर सम्भव मदद कराने में कोई कोरकसर नहीं रखेंगे उन्होंने अपनी ओर से इक्यावन हजार रुपये की धनराशि से र्निमाण सामग्री गौशाला र्निमाण मे दान भेंट की।
इस अवसर पर मुख्य रूप से ब्लाक प्रमुख चौधरी बिजेन्द्र सिंह , खंङ विकास अधिकारी प्रवीन वर्मा ,चौधरी बख्तावर सिंह,गौशाला र्निमाण समिति सदस्य सुनील चौधरी, ,सुशील कुमार ,चौधरी राजबीर सिंह , महक सिंह ,श्यामवीर त्यागी , रिजवान अहमद , अजय कुमार, सन्जील कुमार, पपिन चौधरी, सतेंद्र निदेशक,अजीत सिंह , सी पी सिंह ,सुल्तान सिंह ,राजेन्द्र शर्मा सहित क्षेत्र के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे ।
– सुनील चौधरी सहारनपुर