चन्दौली-खबर चन्दौली जनपद के पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर के लालबहादुर शास्त्री पीजी कालेज से है जहां कुलपति महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ द्वारा विषय के निथिल किये जाने के नियमानुसार नही होने के आदेश में 15 छात्रों का आज विद्यालय प्रशासन ने एडमिशन निरस्त कर दिया एडमिशन निरस्त के बात जब छात्र नेताओं को पता चली तो कुछ छात्रों के साथ लेकर कालेज परिसर घुसकर प्रधानाचार्य के ऑफिस में ताला बंद कर धरने पर बैठ गए साथ ही विद्यालय पर फर्जी वाड़े का आरोप लगाते हुए सभी छात्रों के साथ हुए फर्जी वादे के जांच की मांग करने लगे मौके पर भारी पुलिस बल भी वहां मौजूद रही की कोई घटना नही हो सके वही कॉलेज के प्रिंसिपल ने बताया कि कुछ छात्रों के दाखिले के दस्तावेजों में कमी पाई गई है जिसके कारण हमें सभी छात्रों का एडमिशन निरस्त कर दिया है तथा इसकी जांच की जा रही है जांच में अगर सब सत्य पाया जाता है तो छात्र संघ चुनाव तब तक के लिए रुका रहेगा वही छात्र नेताओं से बात करने पर उन्होंने बताया कि आज कालेज प्रशासन द्वारा पंद्रह से सोलह बच्चो का एडमिशन निरस्त कर दिया गया है जिनसे छात्र संघ चुनाव से कुछ नही लेना देना है अगर कॉलेज प्रशासन चुनाव निरस्त करना चाह रहा है तो भले ही कर दे पर बच्चों का एडमिशन निरस्त ना करे इसके लिए उन छात्रों के भविष्य को अंधेरे में ना हो इसको लेकर आज हम लोगो ने धरना दे रहे है अगर हमारी मांगो को कॉलेज प्रशासन पूरा नही करता है तो हम धरना निरंतर जारी रखने को मजबूर रहेंगे।
रंधा सिंह चन्दौली