लाल फाटक के पास बीडीए ने पांच अवैध कॉलोनी पर चलाया बुलडोजर

बरेली। अवैध निर्माण के खिलाफ बीडीए का अभियान तेज हो गया है। शनिवार को बीडीए की प्रवर्तन टीम ने लाल फाटक व बदायूं रोड के समीप 72 बीघा में बन रही पांच अवैध कॉलोनियों को ध्वस्त कराया। टीम में शामिल सहायक अभियंता अनिल कुमार, अवर अभियंता सुनील गुप्ता, रमन अग्रवाल, एसके सिंह आदि ने कांधरपुर में बारीनगला रोड पर क्लासिक सिटी नाम से प्रमोद साहू द्वारा निर्मित की जा रही कालोनी पर कार्रवाई की। यहां सड़क, नाली व साइट कार्यालय पर कार्य किया जा रहा था। रौंधी गांव के पास निरमपाल द्वारा 10 बीघा में कालोनी में सीसी रोड बनाई जा रही थी। बदायूं रोड पर 12 बीघा में महेश चंद्र गुप्ता द्वारा अवैध कालोनी में सड़क, भूखंडों का चिन्हांकन कराया जा रहा था। करेली रोड पर भी 15 बीघा क्षेत्र में सड़क, पोल आदि का कार्य कराया जा रहा था। वहीं, राजेश सक्सेना द्वारा 20 बीघा में सीसी रोड आदि निर्माण कराया जा रहा था। बीडीए के बुलडोजर ने इन सभी अवैध कॉलोनियों को ध्वस्त कर दिया। वीसी बीडीए जोगेन्दर सिंह ने बताया कि अवैध कालोनियों के ध्वस्तीकरण का कार्य चलता रहेगा। बीडीए से नक्शा और लेआउट पास कराकर ही बिल्डर कॉलोनी का निर्माण कराएं।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *