•हत्या में प्रयुक्त चाकू, 6 मोबाइल फोन, 47,000 रुपया नगद एक स्कूटी व एक टीवीएस एक्सल तीन अभियुक्त गिरफ्तार
वाराणसी- कैण्ट प्रभारी निरीक्षक राजीव रंजन उपाध्याय के पुलिस टीम द्वारा अभियुक्तो के गिरफ्तारी के क्रम में चलाये गये अभियान में गठित टीम द्वारा आज भोर में नदेसर क्षेत्र से गिरफ्तार किया
गिरफ्तार अभियुक्तो से पूछताछ में अभियुक्त अमित जायसवाल पुत्र श्री अनिल सिंह ने बताया कि वह अपनी माँ मीरा जायसवाल से तंग आ चुका था बताया कि मैं अपनी माँ के तानाशाही व्यवहार से काफी परेशान हो चुका था मेरी माँ के प्रताड़ना के कारण मेरे पिता डेढ़ वर्ष पूर्व घर छोड़कर चले गये थे तथा मेरी बहन व नानी व अन्य रिश्तेदारो का आना जाना नही है मेरी माँ के व्यवहार से सभी लोग तंग आ चुके थे, मेरी माँ मुझे इलेक्ट्रानिक की दुकान खुलवायी थी जिसका हिसाब किताब खुद किया करती थी बस मैं नौकर टाईप से रहता था मेरी शादी दो माह पूर्व जून में गोरखपुर की रहने वाली अंकिता से हुयी है, पत्नी कुछ दिन घर पर रही उसके साथ भी मेरी माँ बड़ा अंड़गा लगाती रहती थी तथा कहती थी कि तुम किसी से मोबाइल पर बात करोगी तो मेरे सामने मोबाइल का लाउडस्पीकर आन रखोगी तथा पत्नी कुछ दिन बाद अपने मायके चली गयी। मैं अपनी माँ के इन सारी ऊल जुलूल हरकतों से मानसिक रूप से बहुत परेशान रहता था । मैंने ये सारी बात अपने दोस्त (नौकर) जो मेरी दुकान पर एकाउंट का काम करता है जिसका नाम धीरज उर्फ धीरु शीतलानी है हम दोनो लोग मिलकर प्लान बनाये कि चूहा मारने की दवा व जहर खाने में देकर मार देगें पर हिम्मत नही हुयी तो कई बार प्लान फेल हो गया इस बीच मेरी माँ से लगातार झगड़ा होता रहता था और मुझे गाली देती थी कि पैसे के लिए मोहताज कर दूँगी मुझे काफी खराब लगता था, मेरा दोस्त धीरु शीतलानी जो मेरी दुकान पर एकाउण्ट का काम करता है उसने अपने एक मित्र शिवम सिंह को लेकर मेरे पास आया कि यह बहुत ही शातिर दिमाग का लड़का है, हम लोग प्लान के अनुसार माँ मीरा को 15 गोली नीद की दवा रात में दूध में डाल दिया जिसको पीकर माँ सो गई फिर प्लान के मुताबिक मेरी माँ का मोबाइल फोन लेकर शिवम सोनभद्र (राबर्टगंज), मिर्जापुर चला गया जहाँ मेरी मौसी रहती है हम लोग उसी फोन से आपस में बात किये । फिर 18-9-2018 को रात में माँ को नीद की 20 गोली दूध में मिलाकर दिये, प्लान के मुताबिक मैं और धीरु शीतलानी मम्मी के कमरे मे जाकर होल्डर की सहायता से करंट जोड़कर मम्मी को पाँच छ: शाट बिजली के मारे माँ चिल्लाने लगी तब धीरु माँ का मुँह दबा दिया तो मैं माँ के पीठ व पेट के उपर पाँच छ: बार चाकू से वार किया जब मुझसे बदार्शत नही हुआ तो मेरा मित्र धीरु चाकू से आठ दस चाकू मम्मी के पेट व कमर में मारा जिससे वो मर गई और फिर हम लोग पालीथीन में लपेट कर माँ की लाश रख दिया, चाकू को स्कूटी की डिग्गी में रख दिया अगले दिन हम तीनो लोग लाश को ठिकाने लगाने के लिए जगह की तलाश करते रहे फिर मैं चौक से चाबी बनाने वाले को बुलाकर लाकर की चाबी बनवाया ताकि लाकर से पैसा निकालकर अपने वादे मुताबिक शिवम एंव धीरु को चार लाख रुपये देना है जब मैं लाकर खुलवाया तो हमे उम्मीद थी की मम्मी ने 6-7 लाख रुपया रखा होगा लेकिन लाकर खोलने पर एक लाख पन्द्रह हजार रुपया मिला,और उसमें से 90,000 रुपया शिवम व धीरु को दे दिया धीरु ने औरगांबाद से टीन का एक बक्सा खरीद कर लाया जिसमें मम्मी की लाश को रखकर छोटा लालपुर दैत्रावीर बाबा मंदिर के सामने पश्चिम तरफ गढ़ही में बांस की कोठी (पोखरे) में फेक दिया तथा बक्सा लेकर वापस आया फिर मैं घर आकर खून से सने सारे बिस्तर तथा घर में लगे कुल 15 CCTV कैमरे के DVR को फारमेट कर पटक -पटक कर तोड़ दिया तथा किसी प्रकार का कोई साक्ष्य न मिले और खून सने बोरे व चदरे को सोनिया पर स्थित कूड़ेदान में फेक दिया शिवम ही प्लानिंग करने वाला था वह मोबाइल को सोनभद्र इस लिए लेकर गया था कि जब लाश पुलिस को मिलेगी तो मम्मी के लाश के पास से मम्मी का बैग व मोबाइल मिलेगा और पुलिस जब कॉल डिटेल निकालेगी तो लोकेशन सोनभद्र,मिर्जापुर आएगा। जिससे मौसी और नानी वगैरह लोगों पर शक जायेगा और वही लोग फसेगें और हमलोगों पर कोई शक भी नही करेगा
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण
1.अमित कुमार जायसवाल पुत्र अनिल कुमार सिंह (मृतिका का पुत्र )
2. धीरज उर्फ धीरु शीतलानी पुत्र सुनील कुमार शीतलानी
3. शिवम सिंह पुत्र गनेश सिंह
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में
प्रभारी निरीक्षक श्री राजीव रंजन उपाध्याय, उपनिरीक्षक मुकेश कुमार तिवारी प्रभारी चौकी पाण्डेयपुर, उपनिरीक्षक संजीत बहादुर सिंह प्रभारी चौकी जिला जेल, व टीम शामिल हैं।
रिपोर्टर-:महेश पाण्डेय मण्डल कॉर्डिनेटर वाराणसी