लालगंज चिकित्सालय का किया सीएमओ ने निरीक्षण

आजमगढ़- लालगंज चिकित्सालय में सर्जन एवं बेहोशी का चिकित्सक उपलब्ध करा देने के बाद सीएमओ डाॅ रवीन्द्र कुमार ने उम्मीद जताई की अब अस्पताल में आपरेशन की व्यवस्था सुचारू रूप से चलती रहेगी। उन्होंने विशेष रूप से आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना का जिक्र करते हुए उसके लाभार्थियों को मिलने वाली चिकित्सकीय एवं आपरेशन की सुविधाओं पर उक्त बातें कही ।मुख्य चिकित्साधिकारी ने लालगंज अस्पताल के निरीक्षण में नौ कर्मियों के अनुपस्थित पर वेतन रोकते हुए स्पष्टीकरण की मांग की है जिनमें चिकित्सक,अधिकारी एवं कर्मचारी सभी हैं। उन्होंने प्रभारी अधीक्षक को जहाँ साफ सफाई पर कड़ी चेतावनी दी वहीं क्षय रोग से जुड़े डाट्स कक्ष में उपस्थित कर्मचारियों से पूछने पर कुछ भी जवाब ना दिये पर कड़ी फटकार लगाई
सीएमओ ने चिकित्सालय में जब उपस्थित पंजिका मंगा कर पड़ताल शुरू की तो पता चला संविदा स्टाफ में अनिल कुमार सिंह डाटा आपरेटर 3 दिन अनिता यादव बीसीपीएम 1 दिन , आशुतोष कुमार सिंह 1 दिन सहित चिकित्सालय के चिकित्सक डाॅ शिवानी 1 दिन , डाॅ अमर बहादुर सिंह 2 दिन , डाॅ राजेन्द्र प्रसाद 1 दिन एवं श्रीमती प्रियंका सिंह एचईओ 3दिन , हरिशंकर सिंह 3 दिन व विशाल सिंह 3 दिन बिना किसी सूचना के गायब हैं जिस पर डाॅ कुमार ने उक्त सभी कर्मियों का उतने दिनों का वेतन रोकते हुए स्पष्टीकरण माँगा है ।

रिपोर्ट-:राकेश वर्मा आजमगढ़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *