इटावा- उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के ड्रीम प्रोजेक्ट का जल्द शुरुआत होगी। लायन सफारी के शेरों सिम्बा और सुल्तान का केक काटकर जन्मदिन मनाया गया ।
जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का ड्रीम प्रोजेक्ट इटावा लायन सफारी का जल्द शुरू होना बताया गया। इस प्रोजेक्ट को शुरू करने में बहुत सी मुश्किले सामने आई थी शुरू में लायन सफारी में गुजरात से लाये गए शेरो के मरने से काफी दिक्कत आ रही थी लगभग 6 शेरो की मौत के बाद वन विभाग की सेंट्रल टीम ने लायन सफारी का नाम बदलकर सफारी पार्क रखा था क्योंकि इस पार्क में शेरो को छोड़कर बाकी सारी जानवर थे टीम की शर्त ये थी कि अगर शेरो के कम से कम 10 बच्चे होने पर और इटावा के मौसम में ढल जाने पर ये जिंदा रहने लगेंगे तो सफारी पार्क को लायन सफारी का नाम देकर शुरू करेंगे। शुरुआत में मर रहे शेरो के लिए विदेश से आये डॉक्टरों ने शेरो की जांच की। जांच से पता चला कि शेरो को मिल रहे मीट की वजह से उनके शरीर मे वाइरस फैल रहा है जिसकी वजह से शेरो की मौत हो रही उसके बाद शेरो के लिए रोज़ आगरा से मीट मंगाया जाने लगा। जिसके बाद से शेरो के स्वास्थ्य में काफी बदलाव आया और उन्हें स्वस्थ पाया गया पिछले साल लाये गए दो शेर जिनके नाम सिम्बा और सुल्तान रखा गया और उनके बच्चे भी अब इस माहौल में ढल चुके है और पूरी तरह से स्वस्थ है जिसकी वजह से जल्द ही अखिलेश यादव यादव का ड्रीम प्रोजेक्ट लायन सफारी आम लोगों के लिए जल्द ही शुरू होगा। सिम्बा और सुल्तान को लायन सफारी में लाये हुए 1 साल पूरा होने पर लायन सफारी की टीम ने उनका केक काटकर जन्मदिन मनाया और लायन सफारी जल्दी शुरू होने की खुशी जाहिर की।