बच्चों के सर्वांगीण विकास हेतु समर कैम्प आयोजन आवश्यक : श्रीमती वैशाली जौहरी
स्कूल प्रधानाचार्य वैशाली जौहरी ने दीप प्रज्जवलित कर किया शुभारंभ
बरेली – लायंस विद्या मंदिर में परीक्षाफल घोषित होने के बाद समर कैम्प का शुभारंभ किया गया। समर कैम्प 2025 का शुभारंभ स्कूल की प्रधानाचार्य श्रीमती वैशाली जौहरी ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर किया। प्रधानाचार्य श्रीमती वैशाली जौहरी ने कहा कि स्कूल में आयोजित समर कैम्प बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए अति आवश्यक है, जिसके लिए स्कूल की शिक्षिकाओं द्वारा समर कैम्प में योग, एरोबिक मेडिटेशन, फैब्रिक पेंट, ड्रॉइंग, नान फायर कुकिंग, जुम्बा, नृत्य एवं आउट डोर खेलों के साथ – साथ बच्चों की जीवन शैली को बेहतर बनाने की भी क्लासेस को शामिल किया गया है। समर कैम्प में छात्र – छात्राएं अपनी पसंद अनुसार विषय को लेकर समर कैम्प का आनंद उठा रहे हैं। प्रधानाचार्य वैशाली जौहरी ने कहा कि समर कैम्प हेतु अंशिका, सलोनी, आयुशी, कामना, विनीता, भगवती, कोमल, दीप्ति, अंजू, शालिनी, सिमरन, आंचल, रुचि, शिखा, आरती, रेनु, नीतू, मीनाक्षी, शिवांगी, साधना एवं गुंजन आदि ने अपना अभूतपूर्व सहयोग प्रदान किया है। स्कूल द्वारा आयोजित कैम्प की तारीफ करते हुए स्कूल मैनेजर सतीश अग्रवाल ने भी छात्र एवं छात्राओं के सर्वांगीण विकास हेतु प्रधानाचार्य एवं शिक्षिकाओं द्वारा समर कैम्प के प्रयासों हेतु सराहना की।
प्रधानाचार्य श्रीमती वैशाली जौहरी ने छात्र-छात्राओं को समर कैम्प हेतु बधाईयाँ एवं शुभकामनाएं प्रेषित की एवं समस्त शिक्षिकाओं को भी उनके प्रयास के लिए सराहा। इस अवसर पर बच्चों ने जोश एवं खुशी के साथ समर कैम्प में बड़ चढकर हिस्सा लिया।