*एक हफ्ते में पूर्ण हो चारागाह –एसडीएम
वाराणसी/पिंडरा- एसडीएम डॉ एन एन यादव ने कहाकि हर हाल में तहसील क्षेत्र में चिन्हित चारागाह अस्तित्व में होने चाहिए अन्यथा सक्षम लोगों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी।यदि ग्राम सभा मे चारागाह के लिए जमीन आरक्षित न हो तो बंजर व ताल को भी चारागाह के रूप में विकसित करें।
उक्त बातें गुरुवार को तहसील सभागार में गोवंश संरक्षण व गोशाला के बाबत आयोजित बैठक में कही।
उन्होंने कहाकि लेखपाल व सेक्रेटरी संयुक्त रूप से ग्राम सभा मे चिन्हित चारागाह को विकसित करें।उन्होंने कहाकि तहसील क्षेत्र कुल 45 चारागाह की जमीन विभिन्न गांवों में आरक्षित है। जिसमे पिंडरा ब्लॉक में ही 22 चारागाह है। उन्होंने चारागाह में अतिक्रमण मिलने पर जेसीबी मशीन लगाकर अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया। उन्होंने बताया कि उक्त चारागाह में प्रकाश, चिकित्सा, पानी व चारा व भूसे के अलावा रखवाली की भी व्यवस्था की जाएगी।जिसके लिए विभिन्न विभागों की जिम्मेदारी तय की गई है।जिससे क्षेत्र के किसानों को राहत मिल सके।
उन्होंने कहाकि यदि किसी गाँव मे बंजर,भीटा व ताल भी हो तो उसे अस्थायी चारागाह के रूप में विकसित करें।यह कार्य हर हाल में एक हफ्ते में पूर्ण करने का निर्देश दिया।
इस दौरान बड़ागांव सीओ प्रीति त्रिपाठी, तहसीलदार शशिकांतमणि, बीडीओ पिंडरा आशाराम वर्मा व बीडीओ श्वेतांक सिंह समेत अनेक राजस्व निरीक्षक व लेखपाल उपस्थित रहे।
रिपोर्टर-:महेश पाण्डेय नेशनल हेड(AV News)