फरीदपुर, बरेली। गुरुवार को एसएसपी अनुराग आर्य ने फरीदपुर कोतवाली के दो दरोगा सस्पेंड कर दिए। इसमे सुरेश पाटिल और परविंदर पवार शामिल हैं। इसके साथ ही थाने के चौकीदार राजू की ईमानदारी और काम से खुश होकर उन्हें 500 रुपये का पुरस्कार देते हुए 26 जनवरी को सम्मानित करने का निर्देश दिया है। एसएसपी अनुराग आर्य गुरुवार को फरीदपुर थाने के वार्षिक निरीक्षण के लिए पहुंचे। पेंडिंग केस, काम के तौर-तरीके और चार्जशीट आदि का विवरण देखा। थाने के दरोगा सुरेश पटेल और परविंदर पवार की लापरवाही सामने आने पर एसएसपी ने उन्हें फौरन सस्पेंड कर दिया। साक्ष्य एप डाउनलोड भी नही किया। वसूली वारंट भी बिना वसूली करके ही वापस कर दिए थे। वही, दूसरे दरोगा ने आईजीआरएस पर दर्ज शिकायत का फर्जी निस्तारण कर फोटो अपलोड कर दिया था। थाने के डाक मुंशी राजकुमार का कार्य पूर्ण न होने पर उन्हें ओआर में दंडित करने के निर्देश दिए गए। इस मौके पर नगर के संभ्रांत लोग व व्यापारी और तमाम संगठनों के पदाधिकारी थाने में मौजूद रहे। एसएसपी ने सभी से थाना क्षेत्र की समस्या के बारे में पूछा और फीडबैक लिया। प्रोफेसर अलाउद्दीन ने सड़कों पर घूम रहे छुट्टा पशुओं के कारण हादसे होने की बात कही। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में स्मैक तस्करी हो रही है। इससे युवा पीढ़ी बर्बाद हो रही है। स्मैक तस्करों पर कार्रवाई कर तस्करी रोकी जाए। प्राथमिक विद्यालय के अध्यापक अनुज शर्मा, व्यापारी ब्रह्माशंकर गुप्ता, अनुज शुक्ला ने कहा कि नगर मे बुध बाजार अतिक्रमण कर लगाई जा रही है, जिससे जाम लगता है। उस एरिया में करीब चार विद्यालय है। जिसमें लगभग 11 हजार बच्चे पढ़ते हैं। अतिक्रमण की वजह से जाम लग जाता है। इससे छात्र-छात्राओं को परेशानी होती है। इसी दौरान वहां पर घूमने वाले शोहदे उन्हें परेशान करते हैं। जाम से निजात दिलाने के लिए अतिक्रमण को हटाया जाए। एसएसपी ने कहा कि किसी को भी बैंक डिटेल ना बताएं। कोई भी बैंक कभी फोन कॉल पर बैंक अकाउंट डिटेल नहीं मांगती। न ही कोई जांच एजेंसी वीडियो कॉल के माध्यम से बयान लेती है। एसएसपी ने अच्छा कार्य करने वाले थाने के एसएसआई सत्येंद्र चौहान, उप निरीक्षक कामिल, कांस्टेबल मेघश्याम, महिला कांस्टेबल रोबिन व मोनिका को पुरस्कृत किया।।
बरेली से कपिल यादव