लापरवाही ने मिटा दिया इस ऐतिहासिक धरोहर का नाम

मध्यप्रदेश/आगर मालवा- स्थानीय नाना बाजार में स्थित गुप्तेश्वर महादेव मंदिर परिसर में ऐतिहासिक धरोहर के रूप में मौजूद अतिप्राचीन बावड़ी
आगर-मालवा. स्थानीय नाना बाजार में स्थित गुप्तेश्वर महादेव मंदिर परिसर में ऐतिहासिक धरोहर के रूप में मौजूद अतिप्राचीन बावड़ी व मंदिर समुचित विकास के अभाव में अपनी वास्तविक पहचान से दिन-प्रतिदिन दूर होती जा रही है। पूर्व में नपा द्वारा इसके जीर्णोद्वार के लिए लाखों रुपए का खर्च कर सैकड़ों ट्राली मलबा हटाया गया था लेकिन यह ऐतिहासिक धरोहर वापस कचरा पेटी बन चुकी है। जिसकी ओर जवाबदारों का कोई ध्यान नही है।
ऐतिहासिक विराट स्वरूप वाली इस बावड़ी परिसर के प्रथम तल पर राधाकृष्ण का मनोहारी मंदिर है एवं द्वितीय तल पर गुप्तेश्वर महादेव का मंदिर है। नानाबाजार के मुख्य मार्ग पर स्थित इस मंदिर की देखरेख का जिम्मा धर्मस्व विभाग के अधिन है पर धर्मस्व विभाग ने भी आज तक इस मंदिर के जीर्णोद्धार के लिए विशेष प्रयास नहीं किए। मंदिर के आसपास एक पुराना भवन भी है जो कि जीर्ण-शीर्ण अवस्था मेें ढहने की कगार पर है। यहां किसी दिन भी कोई गंभीर हादसा हो सकता है। बहुत समय पहले नगर पालिका द्वारा लाखों रुपए का खर्च कर बावड़ी का जीर्णोद्धार कराने का कार्य तो किया गया था लेकिन बावड़ी की स्थिति में कोई सुधार नहीं आया। ऐसी दशा में इस मंदिर और बावड़ी का मूल स्वरूप दिन-प्रतिदिन खोता ही जा रहा है।
रहवासियों ने बताया कि एक हजार वर्ष पुरानी बावड़ी की दुर्दशा हो रही है एवं इसमें फेके जाने वाले कचरे से लोगों का जीना दुश्वार हो गया है। पार्षद मनीष सोलंकी ने बताया कि बावड़ी के संबंध में कई बार शिकायतें की जा चुकी है लेकिन स्थिति जस की तस बनी हुई है। बावड़ी को पुन: साफ स्वच्छ व उपयोगी बनाया जाए।
लंबे समय से है जीर्णोंद्धार की दरकार नाना बाजार गुप्तेश्वर महादेव मंदिर परिसर में स्थित अतिप्राचीन बावड़ी में लंबे समय से जिर्णोंद्धार की दरकार है, लेकिन जवाबदारों द्वारा अभी तक इस ओर किसी प्रकार की कोई पहल नही की गई। वहीं रहवासियों द्वारा बावड़ी में कचरा डालने से इसी स्थिति दिन-प्रतिदिन खराब होती जा रही है।
नपा को बताया है
ऐतिहासिक धरोहर के रूप में विरासत में मिली बावड़ी की स्थिति दयनीय होती जा रही है। बारिश का पानी मलबे में परिवर्तित हो चुका है। गंदगी के कारण बीमारियां फैलने का भी भय बना हुआ है। हमारे द्वारा नपा स्वच्छता अमले को अवगत कराया जा चुका है
मनीष सोलंकी, वार्ड पार्षद
– राजेश परमार , आगर मालवा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *