लखनऊ- राजधानी लखनऊ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार ने लापरवाही बरतने के आरोप में 5 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया। एसएसपी ने ये कार्रवाई एएसपी पश्चिम विकास चंद्र त्रिपाठी की रिपोर्ट पर की।
बता दें कि पिछले दिनों एएसपी पश्चिम ने कोर्ट परिसर का निरीक्षण किया था। निरीक्षण के दौरान चेकिंग में पुलिसकर्मी पेशी पर आने वाले कैदियों को सुविधा देते पकड़े गए थे। इसके बाद एसएसपी ने मामले की जांच के आदेश दिए थे। जांच में दोषी पाये जाने के बाद एसएसपी ने सिपाही संतोष, सुशांत,चौधरी जितेंद्र सिंह, चौधरी करण सिंह, एचसीपी गंभीर सिंह को तत्काल प्रभाव के निलंबित कर विभागीय कार्रवाई की है।
-लखनऊ से अनुज मौर्य की रिपोर्ट